बड़ी खबरें
टेक जगत में हलचल मचाने वाला एक नया ऐप सामने आया है। Twitter (अब X) के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने 'Bitchat' नाम का एक अनोखा मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है, जो बिना इंटरनेट के भी चैटिंग की सुविधा देगा। ऐसे में सवाल उठना लाज़मी है-क्या यह ऐप WhatsApp और Telegram जैसे दिग्गजों को चुनौती दे सकता है?
क्या है Bitchat ऐप की खासियत?
Bitchat को ब्लूटूथ-आधारित पीयर-टू-पीयर नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। यानी इसमें इंटरनेट की जरूरत नहीं होती। आप अपने आस-पास मौजूद ब्लूटूथ इनेबल डिवाइसेज़ से सीधा मैसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं। यह एक तरह से डिसेंट्रलाइज्ड नेटवर्क है, जिसमें कोई केंद्रीय सर्वर नहीं होता।
जैक डोर्सी का नया प्रयोग
Bitchat, Bluesky के बाद जैक डोर्सी का अगला प्रयोग है जो टेक्नोलॉजी और सोशल नेटवर्किंग के मौजूदा स्वरूप को चुनौती देने के इरादे से आया है। जैक ने खुद बताया कि यह ऐप “ब्लूटूथ मेश नेटवर्क, स्टोर और फॉरवर्ड मॉडल, और मैसेज एन्क्रिप्शन” जैसी तकनीकों के प्रयोग पर आधारित है और इसे उन्होंने “IRC vibes” (पुराने चैट रूम जैसे माहौल) के रूप में डिजाइन किया है।
कैसे करेगा काम?
Bitchat आस-पास के ब्लूटूथ ऑन डिवाइसेज़ के साथ एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग करता है।
रेंज: आमतौर पर 100 मीटर, लेकिन Dorsey का दावा है कि 300 मीटर तक भी यह काम करता है।
मैसेज सीधा डिवाइस से डिवाइस जाता है। कोई सर्वर बीच में नहीं होता।
डिवाइस नेटवर्क में नोड की तरह काम करते हैं — बिल्कुल टोरेंट नेटवर्क जैसा।
इसमें “रूम” फीचर भी मिलेगा, जो कि हैशटैग से नामित और पासवर्ड प्रोटेक्टेड हो सकता है।
भविष्य की योजनाएं
Bitchat में जल्द ही Wi-Fi सपोर्ट जोड़ने की योजना है, जिससे इसकी रेंज और उपयोगिता काफी बढ़ जाएगी। फिलहाल यह ऐप iPhone यूज़र्स के लिए TestFlight के ज़रिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे Apple App Store पर लॉन्च किया जाएगा।
क्या WhatsApp खतरे में है?
भले ही Bitchat अभी शुरुआती दौर में हो, लेकिन इसका कॉन्सेप्ट WhatsApp जैसे ऐप्स के लिए एक नया चैलेंज जरूर बन सकता है। खासतौर से उन जगहों पर जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी सीमित है या बंद हो जाती है, वहां Bitchat वैकल्पिक संचार का जरिया बन सकता है। जैक डोर्सी का ‘Bitchat’ एक गेम-चेंजर बन सकता है। यह ऐप न सिर्फ मैसेजिंग के तरीके को बदलने जा रहा है, बल्कि यह डिजिटल कम्युनिकेशन को और अधिक सुरक्षित, स्वतंत्र और लो-कनेक्टिविटी फ्रेंडली भी बना सकता है।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 July, 2025, 4:06 pm
Author Info : Baten UP Ki