बड़ी खबरें

लोकसभा-राज्यसभा में भारी हंगामा, दूसरी बार स्थगित हुई दोनों सदनों की कार्यवाही एक दिन पहले लोकसभा में हंगामे और नेताओं के रवैये को बिरला ने बताया अशोभनीय; सांसदों को दी मर्यादा बनाए रखने की नसीहत 9 घंटे पहले आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भावुक पोस्ट में सहयोगियों का आभार जताया, आज हो रहे पदमुक्त 9 घंटे पहले ट्रंप की टीम में एक और भारतीय, हरमीत ढिल्लों को नियुक्त किया नागरिक अधिकार मामले की सहायक अटॉर्नी जनरल 9 घंटे पहले राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव; विपक्ष ने दिया नोटिस, टीएमसी ने किया वॉकआउट 9 घंटे पहले

एक ऐसा फीचर जिसमें कॉल रिसीव करने की भी नहीं होगी जरूरत, खुद फोन करेगा बात!

Blog Image

यदि आप भी अनचाही कॉल्स से परेशान रहते हैं या हर कॉल का जवाब देने में रूचि नहीं रखते, तो आपके लिए खुशखबरी है। Google अपने Pixel फोन में “AI Replies” नाम के एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे कॉल्स का जवाब खुद एआई देगा। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में विस्तार से-

कॉल का जवाब देगा एआई-

Google के इस फीचर के जरिए अब आपको कॉल रिसीव करने या स्क्रीन पर कॉल का जवाब देने की जरूरत नहीं होगी। AI Replies नामक यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग करके कॉल का जवाब देगा। रिपोर्ट के मुताबिक, Google ने अपने Pixel फोन के Phone ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में इस फीचर की झलक दी है।

कैसे काम करेगा AI Replies फीचर?

जब कोई कॉल आएगी, तो यह AI Replies फीचर कॉल करने वाले से बातचीत को समझेगा और उसके आधार पर एक जवाब तैयार करेगा। इस तरह का इंटरएक्शन फोन के Call Screen फीचर में एक बड़े अपग्रेड के रूप में देखा जा रहा है। अगर कॉल करने वाला व्यक्ति किसी विशिष्ट कारण से कॉल कर रहा है, तो AI Replies उसी के अनुसार प्रतिक्रिया देगा।

Pixel फोन का मौजूदा Call Screen फीचर पहले से है प्रभावी

Pixel फोन में पहले से ही Call Screen फीचर है, जो यूजर्स को अनचाही या अनजान कॉल्स को मैनेज करने में मदद करता है। इस फीचर की शुरुआत कुछ साल पहले हुई थी, जो टेलीमार्केटिंग जैसी अनचाही कॉल्स को स्क्रीन करता है। यह फीचर कॉलर से कारण पूछता है और टेक्स्ट के रूप में स्क्रीन पर दिखाता है, ताकि आप तय कर सकें कि उस कॉल का जवाब देना है या नहीं।

कॉल स्क्रीनिंग में Contextual Replies का नया अपडेट

पिछले साल Google ने Pixel के Call Screen फीचर में “contextual replies” का एक महत्वपूर्ण अपडेट भी जोड़ा था। यह अपडेट कॉल स्क्रीनिंग में एआई की भूमिका को और भी उन्नत करता है, जो कॉल करने वाले की बात के अनुसार एक उपयुक्त जवाब तैयार करता है। इसका मतलब है कि अब कॉल के उद्देश्य को समझकर ही एआई जवाब देगा, जिससे यूजर्स को एक बेहतर अनुभव मिलेगा।

क्या बदलेगा इस फीचर के आने से?

AI Replies के आने से कॉल रिसीव करने की प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अब यूजर्स को केवल जरूरी कॉल्स का जवाब देना होगा, बाकी कॉल्स का काम एआई खुद संभाल लेगा। Google के इस नए इनोवेशन से Pixel यूजर्स का अनुभव पहले से अधिक सहज और समय बचाने वाला बन जाएगा। इस नई तकनीक के साथ अब फोन के जरिए ही अनचाही कॉल्स से राहत मिल सकती है। Google का यह प्रयास कॉल हैंडलिंग को और भी स्मार्ट और आसान बना सकता है, जिससे यूजर्स की जरूरतों और समय का बेहतर प्रबंधन संभव होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें