बड़ी खबरें
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया और बेहद उपयोगी प्राइवेसी फीचर पेश किया है। इस फीचर का नाम है ‘एडवांस्ड चैट प्राइवेसी’, जो यूजर्स की चैटिंग को पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित बनाने का दावा करता है। कंपनी का कहना है कि यह फीचर खासतौर पर चैट कंटेंट को WhatsApp से बाहर शेयर होने से रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।
क्या है एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर?
WhatsApp के इस नए फीचर का मकसद इंडिविजुअल और ग्रुप चैट को और ज्यादा प्राइवेट बनाना है। अब यूजर्स दूसरों को अपनी चैट्स एक्सपोर्ट करने या भेजे गए मीडिया को ऑटोमैटिकली डाउनलोड करने से रोक सकते हैं। यह फीचर iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है।
कैसे करता है यह फीचर काम?
एक बार जब यूजर इस सेटिंग को एक्टिवेट करता है, तो WhatsApp अन्य लोगों को उस खास चैट से मीडिया फाइल सेव करने या कंटेंट को एक्सपोर्ट करने से रोक देता है। इसका मतलब है कि बातचीत के स्क्रीनशॉट्स या फॉरवर्ड मैसेज का रिस्क काफी हद तक कम हो जाता है। खास बात यह है कि भेजे गए मीडिया फाइल्स रिसीवर के फोन में ऑटोमैटिक डाउनलोड भी नहीं होंगे।
कहां होगा सबसे ज्यादा फायदा?
WhatsApp का मानना है कि यह फीचर ग्रुप चैट्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा, खासकर उन ग्रुप्स में जहां सभी सदस्य एक-दूसरे को अच्छी तरह से नहीं जानते। इस तरह संवेदनशील विषयों पर की गई बातचीत को चैट के बाहर लीक होने से रोका जा सकेगा।
कैसे करें फीचर एक्टिवेट?
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को किसी भी चैट के नाम पर टैप करना होगा। इसके बाद ‘एडवांस्ड चैट प्राइवेसी’ विकल्प में जाकर इस सेटिंग को ऑन करना होगा। ध्यान रहे कि यह सुविधा उन्हीं यूजर्स को मिलेगी जो WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं।WhatsApp का यह नया एडवांस्ड प्राइवेसी फीचर डिजिटल बातचीत को ज्यादा सिक्योर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। जहां एक ओर इससे यूजर्स को मानसिक सुकून मिलेगा, वहीं दूसरी ओर यह चैटिंग को अधिक निजी और भरोसेमंद भी बनाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 24 April, 2025, 1:46 pm
Author Info : Baten UP Ki