बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

आईफोन-15 हुआ लॉन्च, भारत में आईफोन-15 की शुरुआती कीमत लगभग ₹79,900

Blog Image

एप्पल कंपनी ने बहुप्रतिक्षित आईफोन-15 लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल फोन को 22 सितंबर से खरीदा जा सकेगा। ये दोनों हैंडसेट A17 बायोनिक  चिपसेट से लैस हैं। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल में एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। टॉप-ऑफ़-द-लाइन मॉडल में बेहतर जूम प्रदर्शन के लिए पोरिस्कोप कैमरा सेटअप भी शामिल किया गया है।

फोन की कीमत और उपलब्धता-

भारत में आईफोन-15 के 128 GB वैरिएंट की कीमत ₹79,900 और आईफोन-15 प्लस के 128 GB वैरिएंट की कीमत ₹89,900 रुपये रखी गई है। आपको आईफोन-15, 256GB वेरिएंट, 512GB और 1TB स्टोरेज में भी उपलब्ध होगा। फोन का प्री ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू हो जायेंगे। जबिक फोन की ब्रिकी 22 सितंबर से शुरू होगी। ऐप्पल का कहना है कि आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स ब्लैक टाइटेनियम ब्लू, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम फिनिश में बिक्री  के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

iPhone 15 के फीचर्स-

फीचर्स की बात करे तो सबसे पहले इसकी डिस्प्ले जो कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में 6.1-इंच और 6.7-इंच  सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले शामिल किया गया है। दोनों हैंडसेट में धूल और पानी के लिए IP68 रेटिंग है। अब प्रोसेसर की बात करे तो दोनों में  Apple के नए 3nm चिपसेट A17 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें  f/1.78 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 24MP का पोर्टेट कैमरा लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दिया गया है। दोनों में यूएसबी 3.0 स्पीड के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की सुविधा है। एप्पल ने दोनों मॉडल में ‘All day Long’ चलने वाली बैटरी की बात करते हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें