बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी एक दिन पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा एक दिन पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट एक दिन पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश एक दिन पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र एक दिन पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया एक दिन पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे एक मिनट पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 58 सेकंड पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 31 सेकंड पहले

बिना खून निकाले पता लगाया जा सकता है हीमोग्लोबिन, भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाई ऐसी डिवाइस

Blog Image

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारतीय वैज्ञानिकों ने एक नॉन इनवेसिव हीमोग्लोबिन स्क्रीनिंग डिवाइस तैयार की है, जिससे बिना रक्त नमूना लिए किसी भी व्यक्ति में हीमोग्लोबिन का स्तर पता लगाया जा सकता है। इस तकनीक का मुख्य उद्देश्य रक्त परीक्षण में लगने वाले समय और संसाधनों को कम करना है, जिससे मरीजों को तेज और सटीक परिणाम मिल सके।

6 हजार यूनिट बचाया गया रक्त-

भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा एनीमिया की जांच के लिए नई तकनीक विकसित की है, जिससे 6 हजार यूनिट रक्त को बचाया जा चुका है। आईसीएमआर के मुताबिक, एनीमिया की जांच के लिए सामान्यत: व्यक्ति से सीरिंज के जरिये रक्त निकाला जाता है। इस प्रक्रिया में लगभग तीन से दस मिलीलीटर रक्त लिया जाता है, जिसे प्रयोगशाला में जांचा जाता है और बचा हुआ रक्त चिकित्सकीय अपशिष्ट के रूप में फेंक दिया जाता है। इस पारंपरिक प्रक्रिया में समय, रक्त और बजट तीनों की काफी खर्च होते हैं।

हीमोग्लोबिन का स्तर जानने में मदद-

नई नॉन इनवेसिव डिवाइस इन सभी समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करती है। अब बिना रक्त निकाले ही हीमोग्लोबिन का स्तर जानने में मदद मिल सकती है, जिससे यह प्रक्रिया सरल, त्वरित और अधिक किफायती हो जाती है। इस नवाचार से स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण बदलाव आने की उम्मीद है, जिससे मरीजों को अधिक सुविधाजनक और सटीक जांच मिल सकेगी।

महिलाएं हैं ज्यादा प्रभावित-

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 5 (2019-21) के अनुसार, एनीमिया की व्यापकता पुरुषों (15-49 वर्ष) में 25.0% और महिलाओं (15-49 वर्ष) में 57.0% है। वहीं, किशोरों (15-19 वर्ष) में यह 31.1% और किशोरियों में 59.1% है। इसके अलावा, 15 से 49 वर्ष तक की 52.2% गर्भवती महिलाएं हीमोग्लोबिन के निम्न स्तर से ग्रस्त हैं, जिन्हें एनीमिया की श्रेणी में रखा जा सकता है। इसी तरह, छह से 59 माह तक के लगभग 67.1% बच्चे एनीमिया की चपेट में हैं।

कैसे काम करती है यह तकनीक-

यह तकनीक फोटोमीटर और कम्प्यूटर विजन का उपयोग करती है, जिससे यह रक्त सैंपल का विश्लेषण करके एनीमिया की मौजूदगी का पता लगाती है। इसके अलावा, इसमें इमेज प्रोसेसिंग और मशीन लर्निंग के संयोजन का भी उपयोग किया गया है, जिससे यह परिणामों को और भी अधिक सटीक और विश्वसनीय बनाता है।

कार्बन उत्सर्जन को कम करने का दावा-

आईसीएमआर के अनुसार, नॉन इनवेसिव हीमोग्लोबिन स्क्रीनिंग डिवाइस को जमीनी स्तर पर ले जाने के लिए बॉश और इजेआरएक्स कंपनी के साथ एक समझौता किया गया है। इस पहल के अंतर्गत अब तक 24 लाख से अधिक लोगों में एनीमिया की जांच की जा चुकी है, जिसके परिणामस्वरूप 6,075 यूनिट रक्त की बचत हुई है। कुल 24,49,210 लोगों में से 16.28 लाख महिलाएं और 8.20 लाख पुरुष शामिल हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 46 टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने का दावा किया गया है।

भविष्य की संभावनाएं-

इस तकनीक का उपयोग भविष्य में बड़े पैमाने पर किया जा सकता है। इसके व्यापक उपयोग से न केवल एनीमिया के निदान में तेजी आएगी, बल्कि इससे रक्त की भी काफी बचत होगी, जो आपातकालीन स्थितियों और अन्य चिकित्सा आवश्यकताओं में महत्वपूर्ण हो सकता है। भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गई यह नई तकनीक स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसके उपयोग से एनीमिया के निदान की प्रक्रिया में न केवल तेजी आएगी, बल्कि इससे लाखों लोगों को समय पर इलाज भी मिल सकेगा। इस तकनीक से भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई क्रांति की उम्मीद की जा रही है, जो आने वाले समय में और भी अधिक महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें