बड़ी खबरें

पीएम मोदी आज कुवैत होंगे रवाना, 'हला मोदी' कार्यक्रम में दिखेगी भारतीय संस्कृति, 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी 20 घंटे पहले हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का आज दोपहर को होगा अंतिम संस्कार, राज्य में तीन दिवसीय राजकीय शोक, स्कूलों-सरकारी कार्यालयों में अवकाश 20 घंटे पहले भारत और चीन में ईवी से बढ़ सकता है 20 फीसदी तक प्रदूषण, सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन का मंडराया नया संकट 20 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी प्रवेश प्रक्रिया 30 दिसंबर तक बढ़ाई, सीटें भरने के लिए नए सिरे से काउंसलिंग के दिए निर्देश 20 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को जल्द मिलेंगे 500 से अधिक शिक्षक, जल्द शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया 20 घंटे पहले सीएम योगी ने की घोषणा, अप्रैल 2025 से शुरू होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, होगा एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा 20 घंटे पहले सीएम योगी ने की तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा, मार्च 2025 तक प्रशिक्षण पूरा करने के दिए निर्देश 20 घंटे पहले आज 120 साल का हुआ यूपी का सबसे बड़ा चिकित्सा विश्वविद्यालय KGMU, 66 मेधावियों को मिलेंगे मेडल, सीएम योगी करेंगे शिरकत 20 घंटे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी में जूनियर असिस्टेंट की निकली भर्ती,12वीं पास को मिलेगा मौका, 28 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं आवेदन, एज लिमिट 30 साल 20 घंटे पहले एमपी विद्युत बोर्ड में 2500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास को मौका, 24 दिसंबर से करें अप्लाई, 23 जनवरी 2025 है लास्ट डेट 20 घंटे पहले रूस में 9/11 जैसा हमला, कजान में तीन इमारतों से टकराया ड्रोन, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर अटैक की दिलाई याद 18 घंटे पहले

सावधान! नए साल की तैयारियों के बीच बढ़ा साइबर अटैक का खतरा, इन तरीकों से रहें सुरक्षित

Blog Image

नए साल का जश्न जैसे-जैसे करीब आता है, उमंग और उत्साह की लहर हर ओर दौड़ने लगती है। कोई छुट्टियों की बुकिंग में व्यस्त है, तो कोई ऑनलाइन गिफ्ट्स और नए साल की पार्टी की प्लानिंग में। यह वह वक्त है जब जश्न की तैयारी हर दिल को रोमांच से भर देती है। लेकिन, इस चमक-दमक भरे माहौल के पीछे, साइबर अपराधी भी अपनी चालें बुनने में जुट जाते हैं। उत्साह के इन लम्हों में, अगर सावधानी न बरती जाए, तो यह खुशियां मुश्किलों में बदल सकती हैं।

गूगल ने दी चेतावनी-

गूगल ने हाल ही में जीमेल यूजर्स को चेतावनी दी है कि फेस्टिव सीजन के दौरान ईमेल स्कैम का खतरा बढ़ जाता है। स्कैमर्स नए साल की खुशियों का फायदा उठाकर फ्री ऑफर्स, फर्जी शिपिंग नोटिफिकेशन, और ऑनलाइन डोनेशन जैसे बहाने बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। गूगल ने अपनी एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स के जरिए इन खतरों से बचने की सलाह दी है। ऐसे में जरूरी है कि हम सतर्क रहें और अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए सही कदम उठाएं। आइए, जानते हैं कि ये स्कैमर्स कैसे काम करते हैं और अपनी डिजिटल जिंदगी को इन खतरों से बचाने के लिए हमें क्या करना चाहिए।

फेस्टिव सीजन में बढ़े साइबर अटैक के मामले

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि पिछले कुछ सालों में जीमेल के सिक्योरिटी फीचर्स को मजबूत बनाया गया है, जिससे 2024 में स्पैम मैसेज में 35% की कमी आई है। फिर भी, फेस्टिव सीजन में साइबर अपराधी सक्रिय हो जाते हैं और फर्जी ऑफर्स और अकाउंट हैकिंग के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

स्कैमर्स कैसे करते हैं अटैक?

फर्जी शिपिंग नोटिफिकेशन

साइबर अपराधी आपको ईमेल भेजते हैं जिसमें दावा किया जाता है कि आपकी शिपमेंट डिलीवरी हो रही है। इसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करने से वे आपके पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स और अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं।

2. ऑनलाइन डोनेशन का झांसा

ये स्कैमर्स फर्जी डोनेशन वेबसाइट्स बनाकर या सोशल मीडिया पर लिंक शेयर कर लोगों को ठगते हैं। वे भावनात्मक अपील के जरिए लोगों से पैसे ऐंठते हैं।

3-फ्री हॉलिडे ऑफ

'फ्री ट्रिप' या 'स्पेशल डिस्काउंट' जैसे ऑफर्स का लालच देकर, स्कैमर्स आपको फर्जी लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर करते हैं। ऐसा करते ही, वे आपके डिवाइस का डेटा चुरा सकते हैं।

Gmail अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए करें ये उपाय--- 

  • फिल्टर का करें इस्तेमाल

जीमेल का फिल्टर ऑप्शन उपयोगी है, जिससे आप स्पैम और अनवांटेड ईमेल को सर्च और डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए सर्च बॉक्स में "unsubscribe" टाइप करें।सभी अनसब्सक्राइब ईमेल्स स्क्रीन पर दिखाई देंगे। इन्हें सिलेक्ट करके "Filter Messages Like These" ऑप्शन चुनें और डिलीट कर दें।

  • स्ट्रॉन्ग पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA)

अपने Gmail अकाउंट के लिए स्ट्रॉन्ग और यूनिक पासवर्ड बनाएं। 2FA फीचर को इनेबल करें, जिससे आपके अकाउंट में एक्सेस के लिए अतिरिक्त कोड की आवश्यकता होगी।

  • फर्जी ईमेल से बचें

किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके सोर्स की जांच करें।

फर्जी ईमेल्स में भाषा अक्सर गड़बड़ होती है, इसे पहचानने की कोशिश करें।

  • सिक्योरिटी चेकअप करें

गूगल की सिक्योरिटी चेकअप टूल का उपयोग करें। यह टूल आपको बताएगा कि आपके अकाउंट के साथ कौन-कौन से डिवाइस जुड़े हैं और उनमें कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं हो रही।

सावधानी ही सुरक्षा है-

फेस्टिव सीजन खुशियां लेकर आता है, लेकिन थोड़ी-सी लापरवाही से यह दुखद अनुभव में बदल सकता है। डिजिटल युग में, ईमेल स्कैम्स से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है। इस नए साल को सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए गूगल की सलाह का पालन करें और अपने डेटा को स्कैमर्स के हाथों में जाने से बचाएं। हमेशा याद रखें, इंटरनेट पर अतिरिक्त सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें