बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

इंटर्नशिप योजना पर तेजी से काम कर रही है सरकार, चुनी गईं 20 प्रमुख कंपनियां

Blog Image

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में युवाओं के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। इनमें से एक महत्वपूर्ण योजना है- युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना। इसी संदर्भ में एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। सरकार ने अब पीएम इंटर्नशिप योजना पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत इस योजना को शुरू करने के लिए उद्योगों से बातचीत शुरू कर दी है।

सैकड़ों कंपनियों की तैयार की गई सूची-

जानकारी के मुताबिक सरकार ने इस योजना के लिए 500 से ज्यादा कंपनियों की सूची तैयार की है। अभी तक मंत्रालय ने 20 कंपनियों के साथ चर्चा की है और अन्य कंपनियों से भी चर्चा करने की तैयारी है। जैसे ही कंपनियों से बातचीत पूरी होगी, उसके बाद योजना को लेकर विस्तृत कार्ययोजना मंत्रालय द्वारा तैयार की जाएगी। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग 60,000 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। यह नई इंटर्नशिप योजना शिक्षा और उद्योगों की जरूरतों के बीच की खाई को पाटने का काम करेगी। कुल 60,000 करोड़ रुपये में से 30,000 करोड़ रुपये राज्य सरकारें देंगी, जबकि बाकी की धनराशि कंपनियां सीएसआर के जरिए, विशेषकर उपकरण खरीदने के लिए, प्रदान करेंगी।मंत्रालय योजना को अंतिम रूप देते समय पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जांच-पड़ताल की व्यवस्था भी करेगा।

युवाओं को इंटर्नशिप देने की शुरू की गई नई योजना-

हाल ही में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि केंद्र सरकार शीर्ष 500 कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करने के लिए एक नई योजना शुरू करेगी। इस योजना के अंतर्गत, कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय इन कंपनियों के साथ मिलकर औद्योगिक कौशल प्रशिक्षण के लिए आवश्यक संसाधन जुटाएगा। इंटर्न को हर महीने लगभग 5,000 रुपये का भत्ता मिलेगा और एक बार में लगभग 6,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।

इंटर्नशिप भत्ते का 90 फीसदी हिस्सा देगी सरकार-

इस योजना के तहत, इंटर्न की ट्रेनिंग का खर्च कंपनियां अपनी सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) गतिविधियों के माध्यम से उठाएंगी। इस योजना में कंपनियों की भागीदारी उनकी स्वेच्छा पर निर्भर करेगी। इंटर्नशिप टॉप 500 कंपनियों के सप्लायर या वैल्यू चेन पार्टनर्स के माध्यम से दी जाएगी। अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के विपरीत, कंपनियों पर इंटर्न को स्थायी नौकरी देने का कोई दबाव नहीं होगा। सरकार इंटर्नशिप भत्ते का 90 फीसदी हिस्सा प्रदान करेगी, जबकि शेष 10 फीसदी कंपनियों द्वारा दिया जाएगा, और ट्रेनिंग का पूरा खर्च कंपनियों द्वारा वहन किया जाएगा।

ऐसे मिलेगी युवाओं को इंटर्नशिप

सरकार द्वारा लागू किए गए इस इंटर्नशिप प्रोग्राम का फायदा वही युवा उठा पाएंगे, जिन्होंने फुल टाइम कोर्स किया हो। कंपनियों के हिसाब से युवाओं की प्रोफाइल तैयार की जाएगी और उन्हें उनकी योग्यताओं के आधार पर इंटर्नशिप मिलेगी।

हालांकि, कुछ शर्तें भी लागू की गई हैं-

  • जिन छात्रों ने आईआईटी, आईआईएम और आईआईएसईआर से पढ़ाई की है, उन छात्रों को इस इंटर्नशिप योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • जिन छात्रों ने सीए और सीएमए की डिग्री ली है और जिन छात्रों के परिवार में कोई सरकारी नौकरी करता है या परिवार में कोई इनकम टैक्स देता है, उन छात्रों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • साथ ही केवल 21 से 24 साल के बीच के युवा ही इंटर्नशिप कर सकते हैं।

इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत आवेदन कैसे करना है, इस बारे में सरकार की तरफ से अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है।

 

अन्य ख़बरें