बड़ी खबरें
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी के 2 दिन के दौरे पर हैं। इस मौके पर पहले दिन पीएम मोदी ने नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन किया। काशी तमिल संगमम में उनके भाषण के दौरान एक नया प्रयोग किया किया गया। जिसमें तमिल समझने वाले दर्शकों के लिए ‘भाषिणी’ (Bhashini) नामक एक नया रीयल टाइम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी (AI) आधारित अनुवाद उपकरण का इस्तेमाल किया गया। पीएम मोदी ने तमिलनाडु से आए लोगों से अपना भाषण सुनने के लिए अपने इयरफोन का इस्तेमाल करने का आग्रह करते हुए कहा कि हम पहली बार इस AI तकनीक का उपयोग कर रहे हैं।
'भाषिणी' ने पहली बार बदला पीएम का भाषण-
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘आज यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये नई तकनीक का उपयोग हुआ है। यह एक नई शुरुआत है और उम्मीद है कि इससे मेरे लिए आप तक पहुंचना आसान हो जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी के भाषण के दौरान ‘भाषिणी’ के इस्तेमाल पर इसे पीएमओ द्वारा उठाया गया एक रोमांचक कदम बताया है। आपको बता दें कि ‘भाषिणी’ एक एआई-आधारित अनुवाद करने का टूल है। यह लोगों को अन्य भारतीय भाषाओं के बोलने वालों से बात करते समय अपनी मूल भाषा में बात करने में सुविधा देती है। इसे एंड्रॉयड और आईओएस ऐप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप में एक अलग ‘भाषादान’ अनुभाग भी है, जो लोगों को कई क्राउडसोर्सिंग पहलों में योगदान करने की सुविधा देता है।
‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’की भावना बढ़ाता हैं तमिल संगम-
आपको बात दें कि पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को दो दिनों के दौरे पर वाराणसी पहुंचे। अपने दौरे में वह शहर और पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करने वाले हैं। पीएम मोदी ने काशी तमिल संगमम के उद्घाटन के दौरान कहा कि ‘तमिलनाडु और काशी एक विशेष बंधन साझा करते हैं। आप सभी यहां सिर्फ मेहमान से ज्यादा, मेरे परिवार के सदस्य के रूप में आए हैं. मैं काशी तमिल संगमम में आप सभी का स्वागत करता हूं. काशी तमिल संगमम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को आगे बढ़ाता है।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 18 December, 2023, 12:06 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...