बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

सत्यप्रेम की कथा' ने की चौथे दिन छप्पर फाड़ कमाई

Blog Image

बकरीद के मौके पर 29 जून को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ने चौथे दिन छप्पर फाड़कर कमाई कर डाली। फिल्म ने रिलीज के बाद अब तक की सबसे अधिक कमाई चौथे दिन की है। आपको बता दें कि इस फिल्म की ओपनिंग पर काफी डंठा रिस्पॉन्स मिला था। जिसके बाद अब जाकर फिल्म मेकर्स के चेहरे पर चमक जरूर नज़र आई होगी।

बजट की लगभग आधी कमाई पहले ही वीकेंड पर-

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ने रिलीज के चौथे दिन पर ओपनिंग डे से अधिक कमाई की है। साफ है कि वीक डेज पर रिलीज हुई इस फिल्म को वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिला है। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन अपने बजट की लगभग आधी कमाई पहले ही वीकेंड पर कर डाली है। आपको बता दें कि 'सत्यप्रेम की कथा' फिल्म करीब 60 करोड़ के बजट में बनी है। और फिल्म ने अब तक कुल 38.35 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्मों की कमाई के आंकड़े शेयर करने वाली वेबसाइट sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार को 12 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है। हालांकि, ये शुरूआती आंकड़े हैं और संभव है कि इसमें थोड़ी और बढ़त भी नज़र आए।  लेकिन साफ है कि बकरीद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म की ओपनिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही थी। लेकिन रविवार आते-आते इसने वो कर दिखाया शायद जिसकी उम्मीद कम थी। यानी फिल्म ने तगड़ी कमाई कर अपनी तीन दिन की सुस्ती को तोड़ दिया।

तीन दिन की सुस्ती पर रविवार को चढ़ा रंग-

फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात की जाए तो Satyaprem Ki Katha ने महज 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि फिल्म से ऐसी उम्मीद नहीं की जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ 'आदिपुरुष' के गिरते आंकड़ों ने भी 'सत्यप्रेम की कथा' को एक अच्छी उम्मीद जगा दी थी। लेकिन इस ठंडी शुरूआत ने सारी उम्मीदों पर जैसे पानी फेर दिया था। अगले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म की कमाई गिरी और केवल 7 करोड़ रुपये ही बटोर पाई। इसके बाद शनिवार को थोड़ी बढ़त दिखाई दी और फिल्म ने 10.10 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही चौथे दिन की कमाई फिल्म से उम्मीदें जरूर जगा दी हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें