बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

कोर्टयार्ड कूटा- क्रिएटिविटी और सामुदायिक भावना के संगम का अद्भुत आर्ट-स्पेस

Blog Image

कोर्टयार्ड कूटा नाम से मशहूर बेंगलुरु का यह आर्ट-स्पेस क्रिएटिविटी और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने के मामले में अद्भुत माना जाता है। बेंगलुरु के उपनगर केंगेरी में बना यह स्थान सामुदायिक कला और संस्कृति से जुड़ा है। यह शहर के केंद्र से लगभग 40 मिनट की दूरी पर है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि शहर के करीब बने रंगा शंकर और चित्र कला परिषद जैसे सांस्कृतिक केंद्र के बजाय लोग 40 मिनट तक ड्राइव करने की जहमत उठा कर यहाँ पहुचंते हैं। 

कोर्टयार्ड कूटा को साल 2018 में नताशा इयपे नाम की संस्थापक ने बनाया था।  नताशा एक ऐसी जगह बनाना चाहती थीं जहाँ केंगेरी और उसके आसपास के लोग, यात्रा किए बिना थिएटर और कला जैसी सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद ले सकें। 

कोर्टयार्ड कूटा विचारों को साझा करने और आदान-प्रदान करने के लिए परिवारों, व्यक्तियों और समुदायों को साथ लाने के लिए बनाया गया स्थान है। यहाँ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए एक मंच मिलता है। इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य संवाद, चर्चा और बातचीत के माध्यम से समुदाय के भीतर सार्थक जुड़ाव पैदा करना है। यहाँ विभिन्न विषयों के कलाकार और पेशेवर आकर प्रदर्शन करने के अलावा ऐसी सामग्री भी बनाते हैं जो रचनात्मक रूप से विभिन्न कला रूपों को एक साथ लाती है।

नताशा के मुताबिक इस जगह को बनाने के टारगेट ऑडियंश केवल कुलीन वर्ग नहीं है। असल में इसे सभी के लिए एक सामुदायिक स्थान बनाना है। जिससे हर वर्ग के और हर समाज के लोग यहाँ आ कर एन्जॉय कर कसें। इसके लिए वह कार्यक्रमों में बच्चों और अभिभावकों को शामिल करने के लिए सरकारी स्कूलों सहित स्थानीय स्कूलों के साथ मिलकर काम भी कर रही हैं। इन सबके मद्देनजर अगर कोर्टयार्ड कूटा को सभी लोगों को एक साथ लाने वाले मजबूत सामुदायिक स्थान की संज्ञा दी जाये तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी। 

50 साल की नताशा एक वास्तुकार हुआ करती थीं। जिसके चलते इस आर्ट स्पेस में हर कदम-कदम पर उनके इस कौशल का नजारा आपको दिखने को मिलेगा। कोर्टयार्ड कूटा में सभागार और पुस्तकालय को जोड़ने वाले एक विशाल लाउंज के साथ आगंतुकों का स्वागत करता है। इस लाउंज में प्रदर्शनियों, समारोहों को आयोजित किया जाता है। आंगन में सुंदर पेर्गोलस हैं और जहाँ चर्चाओं, कार्यशालाओं और बाहरी गतिविधियों का आयोजन होता है। इन सबके बाद बेहतर लाइट और साउंड सिस्टम से लैस 80 सीटों वाला एक सभागार, एक ग्रीन रूम और एक प्रोजेक्टर भी है। 

अन्य ख़बरें