बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी एक दिन पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा एक दिन पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट एक दिन पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश एक दिन पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र एक दिन पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया एक दिन पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 4 मिनट पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 3 मिनट पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 3 मिनट पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 50 सेकंड पहले

RCB और KKR के बीच आज होगी रोमांचक जंग, फैंस उठाएंगे इस खास राइवलरी का मज़ा

Blog Image

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल 2024 का 10वां मैच आज यानि 29 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्नामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें जब भी आमने सामने होती हैं, तब एक कांटे का मुकाबला देखने को मिलता है। वहीं दोनों टीमें फिलहाल अच्छी लय में नजर आ रही हैं। आरसीबी और केकेआर दोनों ही टीमों नेअपने पिछले मुकाबलों में जीत हासिल की है। RCB को हमेशा ही होम ग्राउंड पर खेलने का फायदा मिलता है, ऐसे में उसकी कोशिश जीत की लय बरकरार रखने की होगी।

खास होगी ये राइवलरी-

केकेआर अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आ रही है जबकि आरसीबी ने चेन्नई से पहला मैच हारने के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार वापसी की। क्रिकेट फैन्स को दोनों टीमों की काफी खास राइवलरी देखने को मिलेगी। 


KKR के बल्लेबाजों को दिखाना पावर हिटिंग-

कोलकाता नाइटराइडर्स के पास रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया था। कप्तान श्रेयस अय्यर भी प्लॉप साबित हुए थे। मध्यक्रम में रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेल टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया था। जिससे केकेआर ने हैदराबाद को चार रनों से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की थी। 

RCB के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हालांकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने पहले मैच में 38 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 43 रन देकर एक विकेट लिया। ऐसे में आरसीबी टीम केकेआर के खिलाफ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है। 

क्या RCB करेगी प्लेइंग-11 में बदलाव?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना पिछला मैच पंजाब किंग्स से शानदार जीत हासिल की। ऐसे में वह शायद अपनी प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव न करें। हालांकि विल जैक्स की खेलने की फिर भी संभावना है। वह इम्पेक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए देखे जा सकते हैं। 

क्या KKR करेगा प्लेइंग-11 में  बदलाव?

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराया था। कोलकाता ने अपने पहले मैच में 208 रन बनाए थे। केकेआर के बल्लेबाज बल्ले से आग उगल रहे थे। वहीं गेंदबाजों ने भी बैटिंग पिच पर ठीक-ठाक गेंदबाजी की। ऐसे में मुश्किल ही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करेगी।

RCB की संभावित टीम - 

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, आकाश दीप, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन।

KKR की संभावित टीम- 

श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, आरोन वरुण, हर्षित राणा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल।

अन्य ख़बरें