बड़ी खबरें

वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की बड़ी भूमिका, 54.81 फीसदी स्नातक रोजगार के काबिल, 17 प्रतिशत की बढ़ी काबिलियत 18 घंटे पहले तीन महीने में नए आपराधिक कानूनों पर पूरी तरह सुनिश्चित करें अमल, समीक्षा बैठक में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 घंटे पहले हीमोफीलिया मरीजों में भारत की पहली मानव जीन थेरेपी सफल, गंभीर श्रेणी के रोगियों पर दिखी असरदार 18 घंटे पहले यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से होगा प्रारंभ, 17 को पेश हो सकता है 15 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट 18 घंटे पहले यूपी में टैक्स चोरी रोकने के लिए बनेगा रिसर्च सेंटर, राजस्व के नए स्रोत तलाशने पर होगा शोध 18 घंटे पहले यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण में नहीं चलेगा मैनुअल स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र, रिनीवल में रुकेगा फर्जीवाड़ा 18 घंटे पहले लखनऊ में मानव तस्करी, आलमबाग से खरीदे गए 60 हजार में दो बच्चे, दबिश में खुला राज, सरगना की तलाश जारी 18 घंटे पहले सदन में TMC सांसद ने सिंधिया पर की विवादित टिप्पणी, भाजपा ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग 11 घंटे पहले

बंगलुरू इंजीनियर आत्महत्या मामले में हुई बॉलीवुड की एंट्री, कंगना ने कहा- '99% शादियों में होता है पुरुषों का दोष'

Blog Image

बंगलुरू इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पर अभिनेत्री और लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को ‘दर्दनाक और चौंकाने वाला’ करार दिया। कंगना ने न केवल इस मामले की निंदा की, बल्कि इसके पीछे की सामाजिक और कानूनी समस्याओं पर भी खुलकर अपनी बात रखी।

'फेक फेमिनिज्म' को ठहराया जिम्मेदार-

कंगना ने बंगलुरू इंजीनियर के सुसाइड वीडियो को ‘दिल दहला देने वाला’ बताया। उन्होंने कहा,

“जब तक शादी भारतीय परंपराओं से जुड़ी है, तब तक वह संतुलित रहती है। लेकिन जब इसमें गलत तरह का फेमिनिज्म, कम्युनिज्म और सोशलिज्म का दखल होता है, तो यह रिश्ता टूटने लगता है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के नाम पर कई लोग इसे व्यवसाय बना लेते हैं। अतुल सुभाष ने अपने वीडियो में भी यही आरोप लगाए थे। कंगना ने कहा कि युवाओं पर अनावश्यक वित्तीय दबाव नहीं डालना चाहिए।

“अगर किसी की सैलरी से तीन गुना अधिक पैसा भत्ते के नाम पर मांगा जा रहा है, तो यह पूरी तरह से गलत है।”

उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे मामलों को देखने के लिए एक स्वतंत्र संस्था बनाई जानी चाहिए, जो पुरुषों को भी न्याय दिलाने में सक्षम हो।

'99% शादियों में पुरुषों का ही दोष होता है'

अपने बयान में कंगना ने पुरुषों और महिलाओं के अधिकारों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा:

“एक गलत महिला के उदाहरण से पूरी महिला जाति को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। रोजाना लाखों महिलाएं प्रताड़ित होती हैं। लेकिन हमें यह भी मानना होगा कि 99% शादियों में पुरुषों का ही दोष होता है। इसी वजह से ऐसी घटनाएं भी होती हैं।”

क्या है पूरा मामला?

यह मामला बंगलुरू के इंजीनियर अतुल सुभाष का है, जिन्होंने हाल ही में आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने डेढ़ घंटे का वीडियो बनाया और 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा। अतुल ने अपनी पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न और अत्यधिक वित्तीय दबाव डालने के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि किस तरह कोर्ट में भी उनके साथ न्याय नहीं हुआ और हर बार पत्नी का पक्ष लिया गया। यह मामला सामने आने के बाद समाज में पुरुषों की प्रताड़ना और कानूनी प्रक्रियाओं पर बहस छिड़ गई है।

समाज में बहस का मुद्दा बना मामला-

इस आत्महत्या ने समाज में विवाह और कानूनी प्रक्रियाओं को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग अब यह मांग कर रहे हैं कि सिर्फ महिलाओं को नहीं, बल्कि पुरुषों को भी न्याय सुनिश्चित किया जाए।

कंगना ने रखे ये सुझाव-

कंगना रनौत ने इस घटना से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए कुछ सुझाव दिए:

  1. स्वतंत्र संस्था की स्थापना: जो पुरुषों को भी न्याय दिलाने के मामलों पर ध्यान केंद्रित करे।
  2. सामाजिक बदलाव की जरूरत: शादी में पारंपरिक मूल्यों को बनाए रखने की दिशा में काम हो।
  3. कानूनों में सुधार: ताकि हर पक्ष को निष्पक्ष न्याय मिल सके।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें