बड़ी खबरें
साल 2024 का आईपीएल कई मायनों में अबतक बहुत शानदार रहा है। इसमें कई ऐतिहासिक मुकाबले हुए जिसमें कई रिकॉर्ड बने। अब यह सीजन 6 मुकाबलों के बाद अपने मुकाम पर पहुंचने वाला है और तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकीं हैं। चौथी टीम क्वालीफाई करने के लिए बिल्कुल तैयार है। आज यानी 18 मई को 17 वें सीजन का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच बारिश में धुलने के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद सनराइजर्स प्लेऑफ में पहुंच गई थी। अब केवल एक स्थान के लिए रस्साकशी जारी है और दो टीमें सीएसके एवं आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं।
आज का मुकाबला होगा हाई-वोल्टेज
आज का मुकाबला बहुत ही हाई-वोल्टेज होने वाला है क्योंकि आरसीबी को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए सीएसके के खिलाफ जीतना जरूरी है। दूसरी ओर चेन्नई के पास क्वालिफाई करने का ये शानदार मौका है। सीएसके ने अब तक अपने 13 मैचों में से सात में जीत हासिल की है और उनकी लेटेस्ट जीत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट से थी। हालांकि, सीएसके खुद को मुश्किल स्थिति में पाता है, क्योंकि वे करो या मरो की स्थिति में भी हैं। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए पांच बार की चैंपियन को आरसीबी को हराना होगा और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी होगी।
एक सीट के लिए लड़ाई-
अब केवल एक स्थान के लिए लड़ाई बची है जिसमें दो टीमें सीएसके तथा आरसीबी दौड़ में हैं। बेहतर रनरेट और अधिक अंक ( 13 अंक और 0.528 रनरेट ) होने से चेन्नई का दावा मजबूत है। इस मैदान पर वह आठ मैचों में आरसीबी से एक ही बार हारी है। वहीं आरसीबी के 12 अंक है और उसका नेट रनरेट 0.387 है।
कैसा रहा दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड-
बेंगलुरु और चेन्नई ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 32 आईपीएल मैच खेले हैं। आरसीबी ने 10 जबकि सीएसके ने 21 जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। चेन्नई के खिलाफ आरसीबी का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 218 रन है। रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ सीएसके का हाईएस्ट स्कोर 226 रन है।
आरसीबी ने किया जबरदस्त कमबैक-
आरसीबी इस समय शानदार फॉर्म में है। छह मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने के बाद उसने लगातार पांच जीत दर्ज की है। ऑरेंज कैपधारी विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं और पिछले पांच में से तीन मैचों में अर्धशतक जड़ चुके हैं। कप्तान फाफ डु प्लेसी से अच्छी पारी की उम्मीद होगी जो पिछले दो मैचों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके। मध्यक्रम में रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन अच्छा खेल रहे हैं । महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक भी बल्लेबाजों की ऐशगाह चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का फायदा उठाना चाहेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, करन शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।
चेन्नई सुपर किंग्स-
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्ष्णा।
Baten UP Ki Desk
Published : 18 May, 2024, 12:59 pm
Author Info : Baten UP Ki