बड़ी खबरें
79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के सामने भविष्य का एक साहसिक खाका पेश किया। उनके भाषण में अंतरिक्ष, रक्षा, तकनीकी आत्मनिर्भरता और रोजगार जैसे अहम क्षेत्रों में बड़े ऐलान शामिल रहे।
300+ स्टार्टअप्स और अपना स्पेस स्टेशन
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत में 300 से अधिक स्टार्टअप सिर्फ अंतरिक्ष क्षेत्र में काम कर रहे हैं, और हजारों युवा इसमें अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने गगनयान मिशन की तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अपना स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लौटे भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का उदाहरण देते हुए कहा—"यही हमारे युवाओं की ताकत और देश पर हमारा भरोसा है।"
1 लाख करोड़ की ‘PM विकासशील भारत रोजगार योजना’ शुरू
आज से लागू हुई इस योजना के तहत, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार ₹15,000 देगी। साथ ही, ज्यादा नौकरियां देने वाली कंपनियों को बोनस प्रोत्साहन मिलेगा। मोदी ने दावा किया कि इससे 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और रक्षा आत्मनिर्भरता का संदेश
प्रधानमंत्री ने गर्व से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत का ‘मेड इन इंडिया’ दम देखा। दुश्मन को चंद सेकंड में मात देने वाले हथियार अब देश में ही बन रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 10 साल पहले रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का लक्ष्य रखा गया था और अब उसके नतीजे साफ दिख रहे हैं।
सेमीकंडक्टर निर्माण में ऐतिहासिक कदम
मोदी ने घोषणा की कि इस साल के अंत तक भारत में निर्मित सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगी। इसके लिए छह यूनिट्स की नींव रखी जा चुकी है, जिनमें से चार को हरी झंडी मिल चुकी है। उन्होंने इसे भारत की तकनीकी क्रांति का अहम पड़ाव बताया।
भारत का आत्मनिर्भर भविष्य
भाषण के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा—"स्पेस से लेकर रक्षा, रोजगार से लेकर टेक्नोलॉजी—भारत अब किसी पर निर्भर नहीं रहेगा। आने वाले दशक में हम सिर्फ उपभोक्ता नहीं, बल्कि निर्माता बनेंगे।"
Baten UP Ki Desk
Published : 15 August, 2025, 12:37 pm
Author Info : Baten UP Ki