बड़ी खबरें

लाल किले से PM ने GST घटाने की बात कही:कहा- यह दीवाली गिफ्ट होगा; 3.5 करोड़ रोजगार के लिए आज से नई योजना 16 घंटे पहले यूपी में महिलाओं की भागीदारी नौकरी में 50% होगी:योगी का ऐलान, कहा- पुलिस समेत कई विभागों के लिए सरकार काम कर रही है 16 घंटे पहले

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने किए ये 10 बड़े ऐलान! जानिए क्या है पूरा प्लान

Blog Image

लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस पर कई बड़े और दूरगामी असर डालने वाले ऐलान किए। भाषण में उन्होंने आर्थिक सुधार, युवाओं को रोजगार, राष्ट्रीय सुरक्षा, तकनीकी आत्मनिर्भरता और संसाधनों की खोज जैसे क्षेत्रों पर फोकस किया। आइए जानते हैं, पीएम मोदी के इन 10 बड़े घोषणाओं का देश पर क्या असर पड़ेगा—

1. दिवाली पर ‘नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स’

पीएम मोदी ने कहा कि दिवाली तक जीएसटी की दरों में बदलाव होगा। रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होंगी, उद्योगों को लाभ मिलेगा और टैक्स सिस्टम और आसान होगा। यह 8 साल में GST का सबसे बड़ा रिव्यू होगा।

2. प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना

1 लाख करोड़ रुपये की इस योजना के तहत, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से ₹15,000 का प्रोत्साहन मिलेगा। कंपनियों को भी ज्यादा रोजगार देने पर बोनस मिलेगा। लक्ष्य— 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार

3. डीप वॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन

भारत अब समुद्र के भीतर तेल और गैस भंडार खोजने के लिए एक नए मिशन की शुरुआत करेगा, जिससे ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम बढ़ेगा।

4. नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन

रक्षा, तकनीक और ऊर्जा में जरूरी ‘क्रिटिकल मिनरल्स’ के लिए 1,200 स्थानों पर खोज अभियान शुरू होगा, जिससे भारत बाहरी निर्भरता से मुक्त हो सके।

5. मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन

पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों से आह्वान किया कि भारत को अपना स्वदेशी जेट इंजन बनाना चाहिए—यह रक्षा आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम होगा।

6. टास्क फोर्स फॉर नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स

विभिन्न उद्योगों और नीतियों को 21वीं सदी के अनुरूप बनाने के लिए टास्क फोर्स का गठन होगा।

7. पीएम धनधान्य कृषि योजना

ऐसे 100 जिलों को चुना गया है जहां खेती कमजोर है। यहां आधुनिक कृषि तकनीक, संसाधन और नीतियों से उत्पादन बढ़ाया जाएगा।

8. ज्ञान भारतम योजना

देशभर की भाषाओं, पांडुलिपियों और पुराने दस्तावेजों को डिजिटल और तकनीकी माध्यम से संरक्षित किया जाएगा, ताकि भारत का ज्ञान-संपदा वैश्विक स्तर पर उपलब्ध हो सके।

9. हाई पावर्ड डेमोग्राफी मिशन

घुसपैठ और जनसंख्या असंतुलन से निपटने के लिए यह मिशन लागू होगा, ताकि नौजवानों की नौकरियां, महिलाओं की सुरक्षा और आदिवासियों की जमीन सुरक्षित रह सके।

10. मिशन सुदर्शन चक्र

2035 तक सभी अहम स्थलों को सुरक्षा का ‘टेक्नोलॉजिकल कवच’ मिलेगा। यह वेपन सिस्टम दुश्मन के हमले को न्यूट्रलाइज करने के साथ-साथ कई गुना ताकत से पलटवार भी करेगा।

आर्थिक सुधार से सामरिक मजबूती तक

मोदी के इस भाषण में आर्थिक सुधार, रोजगार, राष्ट्रीय सुरक्षा और तकनीकी आत्मनिर्भरता को एक साथ जोड़ा गया है। अगर योजनाएं समय पर और पूरी क्षमता के साथ लागू हुईं, तो आने वाले 5-10 साल में भारत की आर्थिक और सामरिक स्थिति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें