बड़ी खबरें

आईपीएल 2024 के 41वें मैच में RCB ने SRH को 35 रनों से हराया, बेंगलुरु ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत 23 घंटे पहले IPL 2024 का 42 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आज, शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मैच 23 घंटे पहले यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) एग्जामिनेशन 2024 के 506 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 14 मई 2024 तक कर सकते हैं आवेदन 23 घंटे पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में वेटरनरी ऑफिसर के 91 पदों पर निकली भर्ती, 2 मई 2024 है फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 घंटे पहले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने रिसर्च इंवेस्टिगेशन के पदों पर निकाली वैकेंसी, 27 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 23 घंटे पहले VVPAT से हर वोट सत्यापन की मांग वाली अर्जियां खारिज; बैलट से मतदान से जुड़ी याचिकाएं भी निरस्त 22 घंटे पहले यूपी की आठ सीटों पर मतदान पूर्ण, अब तक 52.64% वोटिंग, अमरोहा सबसे आगे 15 घंटे पहले 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग खत्म, 5 बजे तक छत्तीसगढ़-त्रिपुरा-मणिपुर-बंगाल में 71% से ज्यादा मतदान 15 घंटे पहले

यूपी की नई ‘फिल्म नीति’क्या कहती है ?

Blog Image

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नई ‘फिल्म नीति’ घोषित की गयी है। इस नीति का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की सांस्कृतिक, पौराणिक, ऐतिहासिक विरासत तथा गौरवशाली परंपरा को देश-विदेश में प्रचारित-प्रसारित कर उत्तर प्रदेश की सकारात्मक छवि का प्रक्षेपण एवं विस्तार करना है। इस नीति के अन्तर्गत फिल्म-निर्माण एवं अभिनय से जुडे़ प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के कलाकारों एवं निर्माताओं को बेहतर वातावरण एवं आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जायेंगी।

 

फिल्म निर्माण से सम्बन्धित समस्त सुविधाएँ एक स्थान पर उपलब्ध कराने हेतु नोडल एजेंसी के रूप में प्रमुख सचिव सूचना की अध्यक्षता में ‘फिल्म बन्धु उ0प्र0’ का गठन किया गया है। फिल्म बन्धु फिल्म-निर्माण के लिए उपयुक्त वातावरण सृजित कर, फिल्म संबधी गतिविधियों को बढ़ावा देकर प्रदेश को फिल्म निर्माण के हब के रुप में विकसित करने का कार्य करेगा।

 

फिल्मों के वित्त-पोषण के लिए ‘फिल्म विकास निधि’ की स्थापना की गयी है। इस निधि से उत्तर प्रदेश में निर्मित होने वाली क्षेत्रीय एवं हिन्दी फिल्मों को अनुदान, फिल्म को कैरियर बनाने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति, अभिनय एवं फिल्म-निर्माण की प्रतिभाओं के विकास, फिल्म उपकरणों की व्यवस्था, फिल्म प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना, फिल्म महोत्सवों के आयोजन, उ0प्र0 में फिल्म-प्रोसेसिंग पर वित्तीय सहायता एवं फिल्म पुरस्कारों आदि के लिए वित्त-पोषण किया जायेगा। ‘फिल्म विकास-निधि’ का संचालन फिल्म बन्धु, उ0प्र0 द्वारा किया जायेगा।

 

फिल्म क्षेत्र के दीर्घकालिक तथा अर्थपूर्ण विकास के लिए राज्य स्तरीय ‘फिल्म विकास परिषद’ की भी स्थापना की जायेगी। इस परिषद की अध्यक्षता सरकार द्वारा नामित किसी ख्यातिप्राप्त फिल्मी व्यक्तित्व द्वारा की जायेगी। इस परिषद में प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता, वितरक, कलाकार और शासकीय अधिकारी होंगे। यह परिषद फिल्मों के विकास के लिए दीर्घकालिक रणनीतियों पर विचार-विमर्श करेगी, फिल्मों के विकास के लिए आवश्यक अवस्थापना के उच्चीकरण तथा सृजन पर शासन को परामर्श देगी और फिल्म क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए रणनीति तैयार करेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें