बड़ी खबरें

भारत ने पिनाक रॉकेट लॉन्चर का किया सफल परीक्षण ,इसमें 44 सेकंड में 12 रॉकेट दागने की है क्षमता, राजनाथ बोले- अब सेना और मजबूत होगी 13 मिनट पहले दिल्ली की हवा और खराब, NCR समेत उत्तर भारत पर स्मॉग की मार, तमाम रोकथाम के बाद 10 इलाकों में AQI 500 के करीब 13 मिनट पहले यूपी में सीजन का पहला घना कोहरा,अयोध्या में राम मंदिर, आगरा में ताजमहल छिपा, 2 दिनों में और गिरेगा पारा 12 मिनट पहले यूपी में इस बार टूटे धान खरीद के पिछले सारे रिकॉर्ड, , 2.86 लाख मीट्रिक टन की हुई खरीद 12 मिनट पहले आंदोलन 5वें दिन भी जारी, आयोग के झुकने के बाद भी छात्र नहीं हटने को तैयार, अब RO/ARO पर फंसा पेच 12 मिनट पहले PCS Exam के लिए शहर में ही परीक्षा केंद्र बनाने की अनिवार्यता हुई खत्म, रेलवे स्टेशन से दस किमी दूर भी होंगे केंद्र 11 मिनट पहले कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, घाटों पर दीप जलाकर मंदिरों में किए दर्शन 11 मिनट पहले ऑस्ट्रेलिया में 36 साल बाद 5 टेस्ट खेलेगा भारत, पर्थ में पहली जीत की तलाश, एडिलेड में 36 पर ऑलआउट हो चुके 11 मिनट पहले लखनऊ में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, सीएम योगी बोले- योजनाओं से वंचित समाज तक पहुंची सरकार 10 मिनट पहले गुजरात में 13,852 टीचर की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख करीब, 16 नवंबर तक करें अप्लाई 10 मिनट पहले

शेयर बाजार में बिकवाली का कहर, 1400 अंक टूटा सेंसेक्स, निवेशकों को हुआ बड़ा नुकसान

Blog Image

विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से बड़ी गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती दो घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 1400 अंकों तक गिर गया और निफ्टी ने 23,900 का स्तर तोड़ दिया। इस भारी गिरावट के कारण निवेशकों को करीब 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 8.44 लाख करोड़ रुपये घटकर 439.66 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद तेजी से लौटी बिकवाली-

दिवाली के मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में बढ़त के बाद सोमवार को बाजार में बिकवाली का दबाव फिर से लौट आया। सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 1,014 अंक गिरकर 78,710.36 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 308 अंकों की गिरावट के साथ 23,997 पर कारोबार करता दिखाई दिया। इस गिरावट से निवेशकों को करीब 6.8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और बीएसई का मार्केट कैप घटकर 441.3 लाख करोड़ रुपये रह गया।

सन फार्मा, बजाज ऑटो, इंफोसिस के शेयरों में तेज गिरावट-

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सेक्टोरल इंडेक्स में, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.57% की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 50 लिस्ट में सिर्फ 9 कंपनियों के शेयर बढ़त में खुले, जबकि बाकी 41 शेयरों में गिरावट रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 3% की बढ़त के साथ बढ़िया प्रदर्शन किया, वहीं सन फार्मा, बजाज ऑटो, इंफोसिस, और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट रही।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुझान, जापान का बाजार बंद-

एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.49% की बढ़त के साथ बंद हुआ। जापान का निक्केई सांस्कृतिक अवकाश के चलते बंद रहा, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.16% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। ताइवान के ताइवान वेटेड इंडेक्स में भी 0.23% की बढ़त दर्ज की गई।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार में नकारात्मक रुख-

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के इंतजार में निवेशकों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों के फैसले और घरेलू शेयर बाजारों के ऊंचे मूल्यांकन के कारण विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में भारतीय बाजार से 94,000 करोड़ रुपये की निकासी की, जो अब तक की सबसे अधिक निकासी बताई जा रही है।

वैश्विक बाजारों से जुड़ी खबरें और तेल की कीमतों में उछाल-

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.49% बढ़कर 74.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। दिवाली के अवसर पर 1 नवंबर को बीएसई और एनएसई ने एक घंटे का विशेष 'मुहूर्त ट्रेडिंग' सत्र आयोजित किया था। इस सत्र में बीएसई सेंसेक्स 335.06 अंक या 0.42% बढ़कर 79,724.12 पर और निफ्टी 99 अंक या 0.41% की तेजी के साथ 24,304.35 पर बंद हुआ था।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें