ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली में भाजपा को मिला भारी बहुमत अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया और अवध ओझा हारे मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत दिल्ली में केजरीवाल ने मानी हार पीएम मोदी बोले- सुशासन जीता, विकास जीता PM मोदी बोले- जिसने भी लूटा है, उसे लौटाना पड़ेगा

'वॉर' की टेंशन में डूबा शेयर बाजार, निफ्टी में 200 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट

Blog Image

इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव का असर पूरी दुनिया में देखा जा रहा है। भारत समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को इन दोनों देशों में जाने से बचने के लिए भी कहा है। इसी के साथ इसका असर सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी पर साफ-साफ देखने को मिला। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी बिकवाली (Selling Out) देखने को मिली। इस दौरान प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी फिसलते नजर आए। सेंसेक्स करीब 800 अंकों से ज्यादा फिसल गया तो, वहीं निफ्टी में भी 200 अंकों से ज्‍यादा गिरावट हुई है।

BSE पर लिस्टेड कंपनियों का घटा मार्केट कैप 

भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों की लाल निशान से शुरूआत हुई। एशियाई बाजारों में गिरावट के बाद भारतीय बाजार लाल निशान पर खुले क्योंकि सप्ताह के अंत में इजरायल पर ईरान के जवाबी हमले के बाद निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है। इससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंका बढ़ गई है। इस बीच BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज)  पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5 लाख करोड़ रुपये से घटकर 393.68 लाख करोड़ रुपये रह गया।

निफ्टी के कई सेक्टर्स में कमजोरी

आज कारोबारी सेशन के दौरान लगभग सभी सेक्टर के शेयरों में बड़ी बिकवाली (Selling out) दिखी। निफ्टी पीएसयू बैंक, रियल्टी ओर मीडिया के शेयर दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ खुले। वहीं निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल, मेटल, फार्मा और ऑयल व गैस सेक्टर के शेयर भी एक से दो प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते  नजर आए।

BSE के 2275 शेयरों में दिखी गिरावट


बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर आज कारोबारी सेशन के दौरान 2811 शेयरों की ट्रेडिंग हुई। इसमें 403 शेयरों ने मजबूती के साथ कारोबार किया वहीं 2275 शेयरों में गिरावट दिखी। 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा। इसके अलावा 57 शेयर एक साल के हाई और 16 शेयर एक साल के निचले स्तर पर कारोबार किया।  इस दौरान 86 शेयर अपर सर्किट पर तो 151 शेयर लोअर सर्किट पर पहुंचे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें