बड़ी खबरें

बायसरन में मारे गए पर्यटकों की याद में बनेगा स्मारक 6 घंटे पहले पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी को लोकपाल ने दी क्लीन चिट 6 घंटे पहले मोदी सरकार के बड़े फैसले: धान, कपास समेत 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया 6 घंटे पहले भूमि दस्तावेज के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सरकार ला रही नया बिल, वैकल्पिक होगा Aadhaar सत्यापन 6 घंटे पहले हवाई हमले में मारा गया हमास का गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार 6 घंटे पहले

स्वदेशी तकनीक से बनेगा भारत का ये 5th जनरेशन फाइटर जेट, दुश्मन के रडार होंगे फेल!

Blog Image

तेजस के बाद भारत अब अपनी रक्षा ताकत को एक नई ऊंचाई देने जा रहा है। भारत का दूसरा स्वदेशी फाइटर जेट, एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) अब हकीकत बनने जा रहा है। केंद्र सरकार ने इसके प्रोडक्शन मॉडल को मंजूरी दे दी है। यह विमान 5वीं पीढ़ी की स्टेल्थ टेक्नोलॉजी से लैस होगा, यानी यह दुश्मन के रडार पर दिखाई ही नहीं देगा।

क्या है AMCA?

AMCA यानी Advanced Medium Combat Aircraft, भारत में ही विकसित किया जा रहा है। यह फाइटर जेट हाईटेक स्टेल्थ टेक्नोलॉजी, सुपरक्रूज़ कैपेबिलिटी और अत्याधुनिक एवियोनिक्स से लैस होगा।

AMCA का लक्ष्य है:

  • भारत की वायु रक्षा प्रणाली को अत्याधुनिक बनाना

  • विदेशी स्टेल्थ जेट्स पर निर्भरता को खत्म करना

  • आत्मनिर्भर भारत मिशन को मजबूती देना

प्रोडक्शन को मिली मंजूरी, निजी कंपनियों को भी मिलेगा मौका

रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अब इस विमान के निर्माण के लिए सरकारी और निजी कंपनियों को बोली लगाने का मौका दिया जाएगा।
एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) जल्द ही एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) जारी करेगी। यह एजेंसी इस पूरे प्रोजेक्ट की नोडल संस्था है और DRDO के अंतर्गत काम करती है।इस घोषणा के बाद शेयर बाजार में रक्षा क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में लगभग 6% की बढ़त देखी गई। Nifty India Defence Index ने 52 हफ्तों का नया उच्च स्तर 8,674.05 छू लिया।

AMCA प्रोजेक्ट को 2024 में CCS से मिली थी मंजूरी

अप्रैल 2024 में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने AMCA के डिजाइन और डेवलपमेंट के लिए 15,000 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी थी। 2035 तक इसके भारतीय वायुसेना और नौसेना में शामिल होने की संभावना है।

तेजस के बाद भारत का अगला स्वदेशी कमाल

AMCA, भारत में बनने वाला दूसरा स्वदेशी फाइटर जेट होगा। इससे पहले भारत में HAL द्वारा तैयार LCA तेजस और उसका Mark-1A वर्जन पहले ही वायुसेना में सेवा दे रहे हैं। भारतीय वायुसेना के पास वर्तमान में 31 तेजस फाइटर जेट हैं, और यह संख्या बढ़ने वाली है।

तेजस की तैनाती और खूबियां

हाल ही में 30 जुलाई को वायुसेना ने अवंतीपोरा (जम्मू-कश्मीर) एयरबेस पर तेजस MK-1 को तैनात किया है। यह क्षेत्र चीन और पाकिस्तान की सीमाओं के बेहद करीब है और सामरिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

तेजस की खास बातें:

  1. इसके 50% कलपुर्जे भारत में ही बने हैं

  2. इजराइली EL/M-2052 रडार से लैस — 10 टारगेट एक साथ ट्रैक और अटैक

  3. सिर्फ 460 मीटर के रनवे पर टेकऑफ करने की क्षमता

  4. वज़न में बेहद हल्का — सिर्फ 6,500 किलोग्राम

आने वाला कल: भारत के पास होगा अपना स्टेल्थ फ्लीट

AMCA के आने से भारत की वायुसेना के पास न केवल घरेलू रूप से निर्मित लड़ाकू विमान होंगे, बल्कि वे स्टेल्थ और 5वीं पीढ़ी की तकनीक से लैस होंगे — जो आज की जंगों में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। भारत अब सिर्फ रक्षा उपकरण खरीदने वाला देश नहीं, बल्कि दुनिया को देने वाला देश बनने की ओर अग्रसर है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें