बड़ी खबरें
किसान हितैषी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों के हित के लिए कई योजनाएं चलाती रहती है अब इसी कड़ी में सरकार किसानों की फसल को बचाने के लिए एक नया अभियान शुरु करने जा रही है। किसानों के सामने मौसमी परिवर्तन के कारण फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने और उन तक सरकारी अनुदान योजनाएं व स्कीमों का लाभ पहुंचाने के लिए डिजिटल क्रॉप सर्वे पड़ताल की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी की मंशा के अनुरूप मौजूदा खरीफ सीजन में न केवल इस डिजिटल सर्वे के माध्यम से फसलों के निरीक्षण प्रक्रिया की शुरुआत का रास्ता साफ होगा बल्कि रवि सीजन समेत प्रदेश में अन्य डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर रोडमैप का निर्धारण किया जा चुका है।
सर्वे के लिए दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग-
सरकार इस डिजिटल सर्वे को अंजाम देने के लिए प्रत्येक जिले में डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर्स और तहसील स्तर पर तहसील मास्टर ट्रेनर्स का निर्धारण कर उन्हें प्रशिक्षित करेगी। इसके लिए उन्हे लखनऊ स्थित कृषि भवन में 3 दिन की कार्यशाला में संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी। इस प्रशिक्षण की शुरुआत 10 जुलाई को मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव राजस्व द्वारा की जाएगी। इस पूरे अभियान का मकसद है कि किसानों की सफलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके ताकि किसानों की पैदावार बढ़ सके जिससे उनकी आर्थिक उन्नति हो सके।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 July, 2023, 10:32 am
Author Info : Baten UP Ki