बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे एक घंटा पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव एक घंटा पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

UPSSSC स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

Blog Image

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश के 10 विभागों में आशुलिपिक के 277 पदों पर भर्ती के लिए शनिवार को विज्ञापन जारी कर दिया गया है। आशुलिपिक भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 17 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकेंगे व शुल्क जमा कर सकेंगे। छह नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन फार्म व शुल्क जमा किया जा सकेगा। अभ्यर्थी आवेदन फार्म में किसी भी तरह की त्रुटियों को 15 नवंबर तक ठीक कर सकेंगे।

ऐसे करना होगा अप्लाई-

ऑनलाइन आवेदन फार्म उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस मुख्य परीक्षा के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में सफल अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। 

आवेदन शुल्क-

सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आनलाइन प्रक्रिया का 25 रुपये शुल्क जमा करना होगा। बाकी कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता कम से कम इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है।आशुलेखन में  25 शब्द प्रति मिनट व हिंदी टंकण में  80 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होनी चाहिए। डीओईएसीसी सोसाइटी द्वारा संचालित ट्रिपल सी पाठ्यक्रम  या फिर माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कंप्यूटर पाठ्यक्रम तथा सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कंप्यूटर पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना जरूरी है। इन तीनों में से किसी एक का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। कुल 277 पदों में से 103 पद आनारक्षित श्रेणी के हैं।

इतने पदों पर होंगी भर्तियां-

81 अनुसूचित जाति, 8 अनुसूचित जनजाति,  65 अन्य पिछड़ा वर्ग और  20 पद आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए हैं। जिन 10 विभागों में आशुलिपिक की भर्ती होगी उनमें सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, राज्य उपभोक्त विवाद प्रतितोष आयोग। वन एवं वन्य जीव विभाग, कृषि विभाग, यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड, पर्यटन निदेशालय, विद्युत सुरक्षा निदेशालय, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग, राज्य कर्मचारी बीमा योजना व श्रम चिकित्सा सेवाएं शामिल हैं। 

 

अन्य ख़बरें