बड़ी खबरें
अगर आप यूपी में नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो होली से पहले आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बंपर भर्ती निकाली हैं। 439 पदों के जरिए आगरा, कानपुर और लखनऊ मेट्रो रेल में भर्तियां की जाएंगी। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कानपुर, आगरा और लखनऊ मैट्रो के लिए टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल एग्जीक्यूटिव कैडर में कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की है। एलिजिबल कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर जाकर 20 मार्च से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 19 अप्रैल 2024 तक किए जा सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती-
अधिसूचना के अनुसार स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर और अन्य पदों पर कुल 439 भर्ती की जानी हैं। इनमें कौन-कौन से पद शामिल हैं इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
एससीटीओ- 155 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 88 पद
जूनियर इंजीनियर (एसएण्डटी)- 44 पद
मेंटेनर (इलेक्ट्रिकल)- 78
मेंटेनर (एसएण्डटी)- 26 पद
क्या है योग्यता?
असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित ट्रेड में बीए या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए रिलेटेड ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, अकाउंट असिस्टेंट के लिए बीकॉम डिग्री रखने वाले आवेदन कर सकते हैं।
कितनी होगी फीस ?
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को 1180 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये निर्धारित किया गया है।
आवेदन की प्रक्रिया-
Baten UP Ki Desk
Published : 15 March, 2024, 4:21 pm
Author Info : Baten UP Ki