बड़ी खबरें

दिल्ली में पीएम मोदी की चुनावी रैली में पहुंचे सिंगापुर के उच्चायुक्त, भगवा गमछा डाल कर पोस्ट की तस्वीर 6 घंटे पहले स्वाती मालीवाल केस में विभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा 6 घंटे पहले IPL 2024 का गणित, CSK बाहर, RCB प्लेऑफ में पहुंची, आज RR-SRH में से कोई एक टॉप-2 में करेगा फिनिश 6 घंटे पहले यूपी में पहली बार चुनाव में कोई बाहुबली नहीं, कभी एक साथ थे 16 विधायक-सांसद 6 घंटे पहले AI और साइबर सिक्योरिटी से कर सकेंगे पार्ट टाइम M.Tech, लखनऊ विश्वविद्यालय में अब 5 विषयों में पार्ट टाइम M.Tech की सुविधा 6 घंटे पहले पांच साल में लखनऊ आज सबसे गर्म, 45 डिग्री अधिकतम तापमान, अभी चलती रहेगी हीटवेव 6 घंटे पहले एम्स (AIIMS) रायपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 45 वर्ष, 65 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी 6 घंटे पहले रेलवे में ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 37 वर्ष, सैलरी 2 लाख से ज्यादा 6 घंटे पहले यूपी के 14 लोकसभा क्षेत्रों में कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, उल्लंघन के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई 4 घंटे पहले प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की सभा में मची भगदड़, कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर घुसे अंदर 2 घंटे पहले प्रतापगढ़ में सीएम योगी की जनसभा, कहा- सपा और कांग्रेस लगाना चाहती है औरंगजेब का जजिया कर 2 घंटे पहले

भदोही सांसद पहुंचे कारपेट एक्सपो मार्ट, परिषद के अधिकारियों को सहायता का मिला आश्वाशन

Blog Image

8 से 11 अक्टूबर तक भदोही में आयोजित होने वाले कारपेट एक्सपो मार्ट, इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन होना है। जिसके मद्देनजर भदोही सांसद रमेश चंद बिंद ने आयोजन करने वाली संस्था कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याएं जानी। जहां उन्होंने सीईपीसी के अधिकारियों से मुलाक़ात कर आश्वस्त किया है  उन्हें शासन की तरफ से पूरी मदद दी जाएगी। साथ ही इस कालीन मेले की तैयारियों का जायजा लिया। आपको बता दें कि इस कारपेट एक्सपो में कई देशों से बड़ी संख्या में आयातक आने वाले हैं। जिससे यूपी के उद्योग जगत को काफी लाभ मिलेगा। इस मेले को विश्वस्तरीय बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। 

भदोही में आयोजित होने वाला यह दूसरा कालीन मेला है। जिसमें भदोही समेत देश के दूसरे क्षेत्रों के कालीन व्यवसायी भी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। इस बार के मेले के लिए उम्मीद जताई जा रही है कि कई देशों से करीब 400 आयातक पहुंचेंगे। कालीन उद्योग को करोड़ों के ऑर्डर मिलने की सम्भावना के चलते कार्पेट एक्स्पो को लेकर कालीन निर्यातकों में भी उत्साह देखा जा रहा है।  

भदोही के इस कार्पेट एक्सपो मार्ट में आने वाले विदेशी खरीदारों को ठहरने के लिए कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ने वाराणसी के दो होटलों में कमरे बुक कर लिए हैं। इसके अलावा एक्सपो के चार दिन तक मेहमानों को वाराणसी से भदोही लाने और ले जाने के लिए भी 50 लग्जरी वाहन भी बुक किए गए हैं।

भदोही के लोगों का कहना है कि यहाँ जब एक्सपो मार्ट बना था तभी से जिले में एक पंच सितारा होटल बनने की आशा जगाये बैठे हैं। जिसके लिए शासन ने भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) को जिम्मेदारी भी दी। हालाँकि तीन प्रयास के बाद भी कोई डेवलपर होटल में निवेश करने के लिए आगे नहीं आया। नतीजन इस बार भी एक्सपो में आने वाले आयातकों के ठहरने की व्यवस्था वाराणसी में ही किया जा रहा है ।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें