बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

भदोही सांसद पहुंचे कारपेट एक्सपो मार्ट, परिषद के अधिकारियों को सहायता का मिला आश्वाशन

Blog Image

8 से 11 अक्टूबर तक भदोही में आयोजित होने वाले कारपेट एक्सपो मार्ट, इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन होना है। जिसके मद्देनजर भदोही सांसद रमेश चंद बिंद ने आयोजन करने वाली संस्था कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याएं जानी। जहां उन्होंने सीईपीसी के अधिकारियों से मुलाक़ात कर आश्वस्त किया है  उन्हें शासन की तरफ से पूरी मदद दी जाएगी। साथ ही इस कालीन मेले की तैयारियों का जायजा लिया। आपको बता दें कि इस कारपेट एक्सपो में कई देशों से बड़ी संख्या में आयातक आने वाले हैं। जिससे यूपी के उद्योग जगत को काफी लाभ मिलेगा। इस मेले को विश्वस्तरीय बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। 

भदोही में आयोजित होने वाला यह दूसरा कालीन मेला है। जिसमें भदोही समेत देश के दूसरे क्षेत्रों के कालीन व्यवसायी भी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। इस बार के मेले के लिए उम्मीद जताई जा रही है कि कई देशों से करीब 400 आयातक पहुंचेंगे। कालीन उद्योग को करोड़ों के ऑर्डर मिलने की सम्भावना के चलते कार्पेट एक्स्पो को लेकर कालीन निर्यातकों में भी उत्साह देखा जा रहा है।  

भदोही के इस कार्पेट एक्सपो मार्ट में आने वाले विदेशी खरीदारों को ठहरने के लिए कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ने वाराणसी के दो होटलों में कमरे बुक कर लिए हैं। इसके अलावा एक्सपो के चार दिन तक मेहमानों को वाराणसी से भदोही लाने और ले जाने के लिए भी 50 लग्जरी वाहन भी बुक किए गए हैं।

भदोही के लोगों का कहना है कि यहाँ जब एक्सपो मार्ट बना था तभी से जिले में एक पंच सितारा होटल बनने की आशा जगाये बैठे हैं। जिसके लिए शासन ने भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) को जिम्मेदारी भी दी। हालाँकि तीन प्रयास के बाद भी कोई डेवलपर होटल में निवेश करने के लिए आगे नहीं आया। नतीजन इस बार भी एक्सपो में आने वाले आयातकों के ठहरने की व्यवस्था वाराणसी में ही किया जा रहा है ।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें