बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे एक घंटा पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव एक घंटा पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

यूपी आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में निकली भर्ती, जाने क्या है प्रक्रिया

Blog Image

यूपी आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की तरफ से प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।  भर्ती परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को पोस्ट के माध्यम से 31 जुलाई, 2023 से पहले अपना आवेदन ऑफलाइन जमा करना बेहद जरुरी है। यूपी आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के नोटिफिकेशन के हिसाब से 338 प्रोफ़ेसर के पदों पर बहाली होनी है। इसमें असिस्टेंट, असोसिएट और प्रोफ़ेसर के पद शामिल है। भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए प्रोफेसर पद पर अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष है तो एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। भर्ती के लिए प्रोफेसर के 33 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के103 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 202 पदों पर आवदेन मांगे गए है। 

आवदेन के लिए योग्यता 

आवदेन के योग्यता कि बात करे तो उम्मीदवार में एनएमसी या एमसीआई के अनुसार एमएस-एमडी या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। यह भर्ती परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से पूरी की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया में सामान्य/EWS/OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और एससी-एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 

अन्य ख़बरें