बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 21 घंटे पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 21 घंटे पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 21 घंटे पहले

तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Blog Image

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। राजनाथ सिंह का ये लखनऊ दौरा कल यानी 16 जून से शुरू होकर 18 जून तक चलेगा। इस दौरान राजनाथ सिंह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। रक्षा मंत्री कल शाम 4.20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से नदवा कॉलेज हसनगंज के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वो 5 बजे नदवा विद्यालय के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। फिर 5.40 बजे लखनऊ में प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजन दर्शन करेंगे। इसके बाद में राजनाथ सिंह 6.20 बजे चौक स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। अगले दिन यानी 17 जून को  10.30 बजे सूर्या क्लब, कैंट में आत्मनिर्भर भारत पर आयोजित सेमिनार में शामिल होंगे।

18 जून को 11.30 बजे राजनाथ सिंह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे। जहां ध्येय फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 4 बजे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 5 बजे गोमती नगर स्टेशन के निर्माण कार्य को देखेंगे। इसके बाद  5.30 बजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह  दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

अन्य ख़बरें