बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा 17 फसलों की बढ़ाई MSP

Blog Image

केंद्र सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी  MSP की घोषण कर दी है। जिसके तहत धान सामान्य और धान ग्रेड ए की कीमतों में 143 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। जबकि मूंग की कीमतों में 803 रुपए, अरहर की कीमतों में 400 और उड़द की कीमतों में 350 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। मूंगफली की कीमतों में 527 रुपये तथा मक्का की कीमतों में 128 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में कृषि मंत्रालय के खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। 

आपको बता दें कि धान सामान्य का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2022-23 में 2040 रुपयो प्रति क्विंटल था जिसे बढ़ाकर 2183 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। धान ग्रेड ए का  MSP 2060 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2203 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। मक्का की कीमत गत वर्ष 1962 रुपए प्रति क्विंटल  थी जिसको बढ़ाकर 2090 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। 

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्रिमंडल के निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2022-23 में मूंग का  MSP 7755 रुपए प्रति क्विंटल था जिसे बढ़ाकर 8558 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। अरहर दाल की कीमत गत वर्ष 6600 रुपए थी जिसे बढ़ाकर 7000 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। उड़द की कीमत 6600 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 6950 रुपए कर दी गई है।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें