बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश में आज से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। जो 15 जून 2024 तक चलेगी। इसके लिए सरकार ने 2275 रुपये प्रति कुंतल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। निर्धारित की गई MSP पिछले साल से 150 रुपया ज्यादा है। किसानों की सुविधा के लिए योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि इस दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। गेहूं की बिक्री हेतु किसानों को खाद्य व रसद विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर विभाग के मोबाइल ऐप UP KISHAN MITRA पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
साढ़े छह हजार क्रय केंद्र-
खाद्य विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 6 हजार 500 क्रय केंद्र स्थापित करने की योजना है। खाद्य व रसद विभाग ने गेहूं के मूल्य भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक खाते में 48 घंटे के अंदर करने की व्यवस्था बनाई है।
किसानों के लिए टोल फ्री नंबर-
खाद्य व रसद विभाग के अनुसार रविवार व अन्य अवकाशों को छोड़कर 15 जून तक क्रय केंद्रों पर रोजाना गेहूं की खरीद सुबह 9 से शाम 6 बजे तक चलेगी। योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। विभाग ने इसकी तैयारी भी कर ली गई है। किसी भी विषम परिस्थितियों के लिए खाद्य व रसद विभाग ने टोल फ्री नंबर 18001800150 जारी किया है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसान जिला खाद्य विपणन अधिकारी या तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
लाखों किसानों ने कराए रजिस्ट्रेशन-
विभाग की ओर से किसानों से अनुरोध किया गया है कि गेहूं को ओसाकर, मिट्टी, कंकड़, धूल आदि को साफ कर अच्छी तरह से सुखाकर ही क्रय केंद्र पर बिक्री के लिए लेकर जाएं। इस वर्ष बटाईदार किसानों द्वारा भी रजिस्ट्रेशन कराकर गेहूं की बिक्री की जा सकेगी। गेहूं खरीद के लिये किसानों का खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल fcs .gov in पर 1 जनवरी 2024 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू है। अब तक 1 लाख 9 हजार 709 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 March, 2024, 12:01 pm
Author Info : Baten UP Ki