बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 19 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 19 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 19 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 19 घंटे पहले

एक और मामले में आजम खान को मिली 10 साल की सजा, अब तक इतने मुकदमों में आ चुका है फैसला

Blog Image

सपा नेता आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उनपर लगे कई मुकदमों का फैसला आ  चुका है जिनमें उन्हें 5 मुकदमों में सजा हो चुकी है। आज उन्हें एक और मामले में सजा सुनाई गई है। रामपुर के डूंगरपुर केस में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (सेशन ट्रायल) ने आजम खान को ने 10 साल की सजा सुनाई है और उनके करीबी ठेकेदार बरकत अली को सात साल की सजा सुनाई गई है।

5 साल पहले दर्ज कराया गया था मुकादमा

डूंगरपुर मामले में अबरार नाम के व्यक्ति ने आजम खान, रिटायर सीओ आले हसन खान और बरकत अली ठेकेदार समेत तीन लोगों के खिलाफ 6 दिसंबर 2019 को थाना गंज में एक मुकदमा दर्ज कराया था। वादी अबरार के मुताबिक आजम खान, रिटायर सीओ आले हसन खान और बरकत अली ठेकेदार ने उनके साथ मारपीट की। घर में तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ उनके मकान को तोड़ दिया था और उसके बाद सजा को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया था। दोनों को बुधवार को दोषी ठहराया गया था। आजम खां सीतापुर और ठेकेदार रामपुर जेल मे हैं। दोनों की जेल से ही वीडियो कान्फ्रेंस से पेशी हुई।

आजम खान के 8 मुकदमों में आ चुका है फैसला 

सपा नेता आजम खान के खिलाफ 8 मुकदमों में फैसला आ चुका है। पांच में उन्हें सजा हुई है, जबकि तीन में बरी हो चुके हैं। एक मामले में उनको सात साल की सजा हुई थी। जिसमें उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। लेकिन, अन्य मामलों में सजा होने के कारण उनकी रिहाई नहीं हो सकी है। आपको बता दें कि आजम खान पर 84 मुकदमे अभी विचाराधीन हैं।

अन्य ख़बरें