बड़ी खबरें
आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आजम खान के जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई जमीन अब यूपी सरकार वापस लेने जा रही है इसका फैसला कुछ दिन पहले ही सरकार ने किया था। इसी संबंध में आज अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार का पत्र जिला प्रशासन को मिला है। आदेश मिलने के बाद DM रविंद्र कुमार मांदड़ ने CDO की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। आपको बता दें कि जिस जौहर ट्रस्ट की जमीन को खाली कराया जा रहा है वहां पर आजम का RPS गर्ल्स विंग स्कूल बना है। इसमें करीब 2000 छात्राएं पढ़ती हैं। ऐसे में आदेश के मुताबिक, नोटिस मिलने के सात दिन के भीतर ही यह जगह खाली करनी होगी। जौहर ट्रस्ट के प्रबंधक के नाम पर यह नोटिस जारी की गई है।
600 छात्राओं ने पहले स्कूल आना किया बंद-
कैबिनेट में लिए गए लीज वापसी के फैसले के बाद से ही करीब 600 छात्राओं ने स्कूल आना बंद कर दिया था। इस पर स्कूल प्रशासन चिंतित है। यही नहीं, फैसले के बाद से स्कूल में पढ़ रही छात्राओं के पेरेंट्स को लग रहा है कि सरकार स्कूल खाली करा देगी तो उनकी बेटी का साल बर्बाद हो जाएगा।
रामपुर में ऐसा पहली बार नहीं होगा-
गौरतलब है कि आजम खान ने रामपुर में RPS की चेन बना रखी है। इससे पहले भी जौहर शोध संस्थान में संचालित हो रहे आरपीएस स्कूल की इमारत को खाली कराया गया था। इससे करीब 3 हजार बच्चों को आजम खान ने मोहल्ला घोसियान के विवादित निर्माणाधीन आरपीएस की इमारत में शिफ्ट कर दिया गया था। शोध संस्थान के भवन को भी जौहर ट्रस्ट को 100 रुपए सालाना की दर से 33 साल के लिए लीज पर दिया गया था। लीज का इसी साल मार्च में प्रदेश सरकार ने कैबिनेट फैसले में समाप्त कर दिया था। इसमे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी स्कूल छोड़ना पड़ा था।
Baten UP Ki Desk
Published : 3 November, 2023, 6:18 pm
Author Info : Baten UP Ki