बड़ी खबरें
27 मार्च यानी विश्व जगत "वर्ल्ड थिएटर डे"
थिएटर अर्थात रंगमंच और रंगमंच का मतलब है अभिनय की दुनिया का पहला कदम यहां जिसने ठीक से चलना सीख लिया वह सिने जगत की रेस जीत गया। रंगमंच ही एक ऐसी जगह है जहां आप गरीब हो अमीर हो काले हो या गोरे इन सब बातों को दरकिनार कर अभिनय को निखरने का मौका मिलता है। इतना ही नहीं रंगमंच सांस्कृतिक विविधता के साथ सामाजिक आर्थिक सरोकारों से भी हम को जोड़ता है रंगमंच वह विधा है जिसे अंतर्मन को झकझोरने की शक्ति प्राप्त है। आज हम इस विधा के लिए प्रसिद्द यूपी की उस अकादमी के बारे में बात करेंगे जिसने अनुपम खेर, राजपाल यादव और नवाजुद्दीन जैसे कई दिग्गज कलाकार को खुद से रूबरू होने का मौका दिया।
Baten UP Ki Desk
Published : 28 March, 2023, 4:05 pm
Author Info : Baten UP Ki