26 December, 2022, 9:41 am
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 जुलाई को मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना की शुरुआत की। सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का लक्ष्य नये गठित नगरीय क्षेत्रों को आधुनिक सुविधाएँ और विकास करना है। यही नही इस योजना के अंतर्गत पहले से मौजूद नगरीय क्षेत्रों में विस्तार किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस विकास कार्य पर हमारी पूरी नजर रहेगी ताकि इसका कार्य सही और बेहतर हो सके। बताते चले कि सरकार ने हाल ही में 18 नए ग्राम पंचायत का गठन और 21 नये नगरीय निकाय का विस्तार किया है।