26 December, 2022, 9:43 am
25 जून, 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश के गाँवों में रहने वाले लगभग 2.5 करोड़ लोगों को अक्टूबर 2023 तक घरौनी प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वामित्व योजना के तहत 11 लाख ग्रामीणों को डिजिटल माध्यम से उनके आवास का मालिकाना हक दिलाने वाला ग्रामीण आवासीय अभिलेख यानी घरौनी प्रमाणपत्र भी सौंपा। घरौनि योजना के लाभार्थियों को उन्होनें सम्बोधित करते हुए कहा की 34 लाख लोग पहले ही इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को ये प्रमाणपत्र देने के काम में तेज़ी लाने के लिए राज्य के 110300 राज्सव गाँवों में ड्रोन से जमीनों का सर्वेक्षण इस साल अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री के मुताबिक जालौन जिले की शाट प्रतिशत आबादी को घरौनि सर्टिफिकेट मिल भी चुका है।