बड़ी खबरें

AI-डिजिटल पेमेंट समेत कई मुद्दों पर पीएम मोदी और बिल गेट्स ने की बातचीत, बिल गेट्स ने की भारत की 'डिजिटल सरकार' की तारीफ 3 घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिजनौर-अमरोहा में करेंगे जनसभा, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में होंगे शामिल 3 घंटे पहले सपा ने 18 स्टार प्रचारकों की जारी की सूची, अखिलेश-शिवपाल के साथ प्रोफेसर रामगोपाल करेंगे प्रचार 3 घंटे पहले माफिया मुख्तार अंसारी की 60 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, पूर्वांचल के चार जिलों में अलर्ट 3 घंटे पहले मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सीएम योगी की बड़ी बैठक, यूपी में धारा 144 लागू, कई जिलों में बढ़ी सुरक्षा 3 घंटे पहले राजस्थान के तूफान में उड़ा दिल्ली का खेमा, दिल्ली कैपिटल्स को मिली लगातार दूसरी हार 3 घंटे पहले होम ग्राउंड पर जीत की लय बरकरार रखने के लिए उतरेगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) , कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) देगा टक्कर 3 घंटे पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली वैकेंसी, 5 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 3 घंटे पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली वैकेंसी, 5 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 3 घंटे पहले ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) में जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों पर निकली भर्तियां, 5 अप्रैल 2024 है आवेदन की आखिरी तारीख 3 घंटे पहले नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने 1377 नॉन टीचिंग पदों पर निकाली भर्ती , 30 अप्रैल 2024 है ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 3 घंटे पहले

सूर्य की रोशनी से चमकेंगी UP की Textile Industry।। जानिए क्या है मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना?

दरअसल हमारा यूपी हमेशा से कपड़ा उद्योग के मामले में देश में आगे रहा है। प्रदेश में पहले हैंडलूम बने और फिर बाद में पावरलूम बने। मऊ, अम्बेडकर नगर, वाराणसी, मेरठ, कानपुर, झांसी, इटावा, संतकबीरनगर जैसे जिलों में टेक्सटाइल हब बनने की सम्भावना बहुत अधिक है। उत्तर प्रदेश सरकार इसी बात को ध्यान में रख कर प्रदेश को टेक्सटाइल निवेश की राजधानी बनाने के लिए आकुल है। इसके लिए प्रदेश में जितनी भी सम्भावनायें है उन सब पर पहल की जा रही है। इसी तरह की एक नई पहल को प्रदेश सरकार ने हाल ही में मंजूरी दी है। इसका नाम है मुख्यमंत्री सौर बुनकर योजना। दरअसल जो जिले पावरलूम बहुल हैं वहां अभी हैंडलूम या पॉवरलूम बिजली से चलते है। अब यदि किसी कारणवश बिजली का बिल न जमा किया जाये या किसी भी तरह की दिक्कत से बिजली सप्लाई बंद हो जाये तो उद्योग ठप पड़ जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री सौर बुनकर योजना लायी गयी है। इसमें हैंडलूम व पावरलूम सोलर एनर्जी से चलाने की व्यवस्था की जाएगी। सोलर एनर्जी के लिए सोलर प्लांट बनाये जायेंगे जिससे लगातार बिजली आपूर्ति बनी रहेगी साथ ही साथ इन पावरलूम और हैंडलूम के लिए सोलर इनवर्टर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें