बड़ी खबरें

सीबीआई ने सीतापुर में इंडियन बैंक के मैनेजर और बिचौलिए को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा, आरोपी किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज मंजूर कराने के बदले मांग रहे थे 13 हजार रुपये11 घंटे पहले 6 दिसंबर से शुरू होगा लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव शॉपिंग कार्निवाल, अयोध्या से आएं सन्त रोज करेंगे सुंदरकांड का पाठ और आरती11 घंटे पहले यूपी के स्टार्टअप अब आस्ट्रिया में भी करेंगे बिजनेस, जल्द ही आस्ट्रिया की टीम यूपी के 20 स्टार्टअप का करेगी चयन14 घंटे पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए शुरु की आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार 22 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन14 घंटे पहले अब पीपीपी मॉडल पर चलाए जाएंगे तकनीकी संस्थान, राज्य सरकार ने चार पॉलिटेक्निक व तीन ITI के लिए तय की एजेंसियां14 घंटे पहले सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, कहा- कुंभ मेला के पहले पूरी करा लें NHAI की सभी परियोजनाएं, 2025 में कुंभ मेले का होगा आयोजन14 घंटे पहले मिजोरम में आज विधानसभा की 40 सीटों के पर होगी कांउटिंग, देखते हैं किसे मिलेगी सत्ता और कौन होगा बेदखल14 घंटे पहले पीएम मोदी आज करेंगे महाराष्ट्र का दौरा, नौसेना दिवस समारोह में होंगे शामिल, साथ ही शिवाजी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण14 घंटे पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली 35 सीटें, भाजपा ने 90 में से 54 सीटों पर जीत हासिल करके कांग्रेस के उम्मीदों पर फेरा पानी14 घंटे पहले मध्यप्रदेश में भाजपा ने दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर किया कब्जा, कांग्रेस ने 66 सीटें पाकर किया हार का सामना, लाडली बहन योजना ने किया कमाल14 घंटे पहले

सूर्य की रोशनी से चमकेंगी UP की Textile Industry।। जानिए क्या है मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना?

Baten UP Ki Desk

26 December, 2022, 12:04 pm

दरअसल हमारा यूपी हमेशा से कपड़ा उद्योग के मामले में देश में आगे रहा है। प्रदेश में पहले हैंडलूम बने और फिर बाद में पावरलूम बने। मऊ, अम्बेडकर नगर, वाराणसी, मेरठ, कानपुर, झांसी, इटावा, संतकबीरनगर जैसे जिलों में टेक्सटाइल हब बनने की सम्भावना बहुत अधिक है। उत्तर प्रदेश सरकार इसी बात को ध्यान में रख कर प्रदेश को टेक्सटाइल निवेश की राजधानी बनाने के लिए आकुल है। इसके लिए प्रदेश में जितनी भी सम्भावनायें है उन सब पर पहल की जा रही है। इसी तरह की एक नई पहल को प्रदेश सरकार ने हाल ही में मंजूरी दी है। इसका नाम है मुख्यमंत्री सौर बुनकर योजना। दरअसल जो जिले पावरलूम बहुल हैं वहां अभी हैंडलूम या पॉवरलूम बिजली से चलते है। अब यदि किसी कारणवश बिजली का बिल न जमा किया जाये या किसी भी तरह की दिक्कत से बिजली सप्लाई बंद हो जाये तो उद्योग ठप पड़ जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री सौर बुनकर योजना लायी गयी है। इसमें हैंडलूम व पावरलूम सोलर एनर्जी से चलाने की व्यवस्था की जाएगी। सोलर एनर्जी के लिए सोलर प्लांट बनाये जायेंगे जिससे लगातार बिजली आपूर्ति बनी रहेगी साथ ही साथ इन पावरलूम और हैंडलूम के लिए सोलर इनवर्टर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें