बड़ी खबरें
18 April, 2023, 12:38 pm
यूपी में अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग एंड कॉम्प्लेक्स योजना बीते दिनों सुर्ख़ियों में रही है इस योजना के तहत शहरों में किराए के मकानों में रहने वाले प्रवासी एवं गरीब मजदूर, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग, फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर, शिक्षण संस्थाओं व सत्कार कार्यों से जुड़े लोगों, पर्यटक और शहर में आकर पढ़ने वाले छात्रों को किफायती दर पर किराए का मकान मुहैय्या करवाया जाएगा। क्या है इस योजना का विवरण, कैसे अप्लाई कर सकते हैं, किसे मिलेगी वरीयता? जैसे कई सवालों के साथ हाजिर है- "बातें यूपी की"