बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

CM योगी ने किया 1212 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Blog Image

अंबेडकरनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक हजार 212 करोड़ की 2 हजार 339  विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम ने अपने साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में पूरे देश की तस्वीर बदलने और देशवासियों के मन में विश्वास जगाने का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नौ साल भारत के इतिहास के लिए बेमिसाल हैं। उन्होंने कहा कि भारत की आंतरिक, बाह्य सुरक्षा हो या इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो, पीएम मोदी ने गरीब कल्याण की योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने का काम किया है। योगी ने 1212 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लिए पूरे जनपद वासियों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज भारत बदल चुका है। भारत के प्रति दुनिया की राय बदल चुकी है। अब दुनिया संकट के समय भारत की ओर देखती है। प्रधानमंत्री मोदी संकटमोचक की भूमिका में होते हैं।

ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत-

सीएम योगी ने कहा कि भारत अर्थव्यवस्था के मामले में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज भारत ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत आज G20 समूह देशों का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट में भारत ही ऐसा देश है, जिसने फ्री में वैक्सीन दी, 80 करोड़ आमजनमानस को फ्री में राशन दिया। जबकि हमारा पड़ोसी पाकिस्तान आज एक-एक किलो आटा और चावल के लिए छिना झपटी कर रहा है। योगी ने कहा यह सब मोदी जी के कुशल नेतृत्व के चलते संभव हो सका है।

सरकारी योजना का पैसा अब कोई नहीं खा सकता-

सीएम योगी ने कहा कि अब सरकारी योजना का पैसा बीच से कोई नहीं खा सकता क्योंकि बीच की दलाली खत्म करने के लिए अब योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जाता है। सरकार ने हर गरीब के घर शौचालय, जनधन अकाउंट आदि  देने ने जनता को सीधा लाभ मिला है।

 

अन्य ख़बरें