लखनऊ से गुजरने वाली 75 ट्रेनों के समय में बदलाव, आज से नए समय पर चलेगी ट्रेनें21 hours ago आज से कानपुर रोड पर भारी वाहनों का डायवर्सन, कानपुर से लखनऊ आने वाले मोहनलालगंज होते हुए आएंगे, सुबह 6:00 से रात 11:00 तक नो एंट्री21 hours ago टिकटोक से हुआ प्यार, बांग्लादेश से तीन बच्चों के साथ श्रावस्ती पहुंची महिला, प्रेमी निकला 8 साल के बच्चे का बाप21 hours ago मेरठ मैं आज अंतरराष्ट्रीय जाट सांसद का आयोजन, सुभारती विश्वविद्यालय के मांगल्य कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा कार्यक्रम22 hours ago लखनऊ मैं पेप्पर मनी ड्रीमिड कार्ड लांच, लोकल खरीदारी पर मिलेगी छूट22 hours ago अब 7 अक्टूबर तक बदले जा सकेंगे ₹2000 के नोट सरकुलेशन में 96 फीस दी नोट बैंकों में वापस आए22 hours ago एशियन गेम्स- हॉकी में भारत ने पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत हासिल की, इंडिया ने पूल ए के लीग मुकाबले में पाकिस्तान को 10-2 से हराया, भारत ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ 10 गोल किए22 hours ago देश में कारों की सेफ्टी रेटिंग तय करने के लिए भारत न्यू कर असेसमेंट प्रोग्राम की शुरुआत, इसमें कारों को टेस्टिंग पास करने पर सेफ्टी रेटिंग दी जाएगी22 hours ago पीएम मोदी की स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत, सफाई के लिए श्रमदान करने की अपील की22 hours ago यूपी में आज रविवार होने के बावजूद खुलेंगे सभी परिषदीय स्कूल व सरकारी माध्यमिक विद्यालय, स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत एक घंटे का किया जाएगा श्रमदान22 hours ago

उत्तरप्रदेश के नाट्यकला: भाग 1

Baten UP Ki Desk

3 June, 2023, 3:58 pm

नाटक हमेशा से ही उत्तर प्रदेश की कला का भाग रहे हैं फिर चाहे बृज क्षेत्र में हो रही रास लीला हो या अवध क्षेत्र की रामलीला। नाट्य कला में आइए सबसे पहले जान लेते हैं शास्त्रीय नाटकों के बारे में-

उत्तर प्रदेश में शास्त्रीय नाटक
ऐसा माना जाता है की उत्तरप्रदेश में शास्त्रीय नाटकों की शुरुआत भारतेंदु युग से हुई और भारतेंदु हरिश्चंद्र ने अपने लिखे हुए नाटकों जैसे वैदिक हिंसा हिंसा न भवति, सत्य हरिश्चंद्र, अंधेर नगरी, भारत दुर्दशा के माध्यम से समाज के तत्कालीन विषयों पर चुटीले प्रहार किए। इतिहास में थोड़ा और पीछे जाए तो लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह जो की एक लेखक भी थे उनके द्वारा लिखा गया एक नाटक राधा कन्हैया का किस्सा और सैय्यद आगाहसन का लिखा हुआ इंद्रसभा नाटक भारतेंदु हरिश्चंद्र के युग के पहले से विद्यमान थे। उत्तर प्रदेश के अन्य प्रसिद्ध नाटककारों में भारतेंदु जी के पिता बाबू गोपाल चंद्र जी ने नहुष नाम का नाटक लिखा था जिसे विशुद्ध नाटक रीति में लिखा गया पहला नाटक माना जाता है। वही शीतला प्रसाद त्रिपाठी द्वारा लिखें गए जानकी मंगल को आधुनिक शैली में प्रदर्शित पहला नाटक माना जाता है ।

उत्तर प्रदेश में लोक नाटक
ये तो थी शास्त्रीय नाटकों की बात पर उत्तर प्रदेश में शास्त्रीय नाटकों से ज्यादा प्रसिद्ध यहां के लोक नाटक हुए। लोक नाटकों की उत्पत्ति का कोई निश्चित समय नहीं है क्योंकि ये समय के साथ धीरे-धीरे ऐतिहासिक रूप से आम लोगों द्वारा विकसित किए गए। रामलीला और रास लीला जैसे लोक नाट्य तो हजारों साल से उत्तर प्रदेश में किए जा रहे हैं हां समय के साथ उनके प्रदर्शन में बदलाव जरूर आया है। जिनमे बड़ी-बड़ी लाइट्स आधुनिक मंचों और म्यूजिक सिस्टम ने बड़ी भूमिका निभाई है। उत्तर प्रदेश के लोक नाट्यों में नौटंकी, रामलीला , रासलीला, गुलाबो सिताबो, स्वांग, बिदेसिया और भगत जैसे नाट्य शामिल हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें