बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 13 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 13 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 13 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 13 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 13 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

सावन से पहले 905 रूपये की EMI पर सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, IRCTC ने दी जानकारी

सावन से पहले भारतीय रेलवे (Indian Railway) खानपान एवं पर्यटन निगम शहरवासियों को सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगा। आपको बता दें कि आईआरसीटीसी मुख्यालय ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है। यह ऐसी और स्लीपर सहित तमाम सुविधाओं से लैस होगी। यात्रा 22 जून से शुरू होकर 1 जुलाई को समाप्त होगी। इसको लेकर आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय मुख्यालय लखनऊ (Lucknow) ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। आईआरसीटीसी (IRCTC) की ज्योतिर्लिंग यात्रा 9 दिन और 10 रातों की होनी है। यात्रा में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर और त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन होंगे। 

गोरखपुर से शुरू होगी यात्रा 

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में कुल 767 सीटें उपलब्ध होंगी। इसमें 648 सीटें स्लीपर और अन्य एसी की है। यात्रा गोरखपुर (Gorakhpur) से शुरू होकर, बस्ती, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, बाराबंकी जंक्शन, लखनऊ, कानपुर, ओराई, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशनों पर बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग के लिए रुकेगी। आपको बता दें आईआरसीटीसी का यह पैकेज काफी आकर्षक है। इस पैकेज की स्टार्टिंग कीमत 18,466 है। इसमें कई तरह की कैटेगरी है, जिसकी कीमत अलग-अलग है। सबसे महत्वपूर्ण 905 रूपये की ईएमआई पर भी आप आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग यात्रा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते है।

 

अन्य ख़बरें