बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

पर्यटन के साथ जुड़ेंगे छात्र मिलेगा स्टाइपेन्ड

Blog Image

उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार कई कदम उठा रही है। इन्ही मेसे एक है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टूरिज्म फेलोशिप योजना जिसके तहत 100 शोधार्थियों का चयन किया जाएगा। जिनको स्टाइपेन्ड भी दिया जाएगा। आइए जानते हैं क्या है ये पूरी योजना।

योगी आदित्यनाथ टूरिज्म फेलोशिप योजना-
प्रदेश में  टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट के छात्रों को स्टाइपेंड के आधार पर पर्यटन के साथ जोड़े जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टूरिज्म फेलोशिप योजना  की रूपरेखा तैयार की है। इसके अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को सरकार के साथ मिलकर पर्यटन प्रबंधन क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण के कार्यों में संवाद का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का मूल्यांकन कराया जाएगा।

 100 शोधार्थियों का होगा चयन-

यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का समवर्ती मूल्यांकन करने के लिए 100 शोधार्थियों का चयन किया जाएगा। यह कार्य शोधार्थियों द्वारा मंडलायुक्त जिलाधिकारी क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारियों और इसके साथ जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद से समन्वय स्थापित करते हुए कराया जाएगा।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया है कि इसके अतिरिक्त प्रदेश में गंगा सर्किट को बढ़ावा देने के लिए गंगा के किनारे स्थित 15 गांवों को चिन्हित किया गया है। इन गांवों को विकसित करने के लिए आरएफपी की अपलोड करने की कार्यवाही प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त गांव के विकास हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

अन्य ख़बरें