बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक महीने पहले

दिल्ली के राजपथ जैसा होगा अयोध्या का रामपथ

Blog Image

भगवान राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ ही पूरी अयोध्या का सजाया-संवारा जा रहा है। अयोध्या की भव्यता  को लौटने के लिए योगी सरकार प्रयासरत है। इसी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगले 4-6 महीनों में अयोध्या का रामपथ दिल्ली के राजपथ जैसा दिखने लगेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या के विकास की गैरवगाथा लगातार आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में अयोध्या और सूर्यकुंड की तर्ज पर भरतकुंड को पर्यटन स्थली के रुप में विकसित किया जाएगा। इस समय अयोध्या को छोड़कर देश का कोई भी ऐसा शहर नहीं है जहां एक साथ 32 हजार करोड़ की परियोजनाओं पर काम चल रहा हो। सीएम योगी ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि उनक 9 साल के सफल कार्यों ने देश को विश्व पटल पर अमिट पहचान दिलाई है। इसके साथ ही योगी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी को जुटने का मंत्र दिया है।

श्रीराम जन्मभूमि के लिए बनेगा भक्तिमार्ग-

योगी ने अपने अयोध्या दौरे पर भरत की तपोस्थली पर जनसभा को संबोधित करते हुए ये बाते कहीं। इस दौरान उन्होंने अयोध्या लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए करीब 2 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होने कहा बहुत जल्द अयोध्या के सड़कें दिल्ली जैसी नजर आएंगी। हमने इनका राम रामपथ रखा है जो दिल्ली के राजपथ जैसी लगेंगी। उन्होंने बताया कि हनुमान गढ़ी के पीछे सुग्रीव किला के पास से श्रीराम जन्मभूमि के लिए शानदार भक्तिमार्ग बनने जा रहा है। सीएम योगी ने बताया कि पंचकोसी, 14 कोसी, चौरासी कोसी, नया बाईपास रिंग रोड, फ्लाईओवर बन रहे हैं। इसके साथ ही चिकित्सालयों, शिक्षा केंद्रों के विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें