बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश सरकार ने काशी विश्वनाथ धाम और श्री राम जन्मभूमि मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से कॉरिडोर निर्माण की योजना तैयार की है। बीते 10 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उनके सरकारी आवास पर ब्रज तीर्थ विकास को लेकर हुई बैठक में इसकी कार्य योजना प्रस्तुत की गयी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इसमें कुछ सुधार के निर्देश दिए। इस सुधार के बाद अब अदालत में भी यह कार्ययोजना पेश की जाएगी। दरअसल बीते दिनों कोर्ट ने सरकार से यह पूछा था कि कॉरिडोर निर्माण की कार्ययोजना क्या है। जिसके मद्देनजर इस कार्ययोजना को कोर्ट के सामने प्रेजेंट किया जाना जरुरी है। अब सरकार की कोशिश है कि अदालत की मंजूरी मिलते ही कॉरिडोर का निर्माण शुरू हो जाए।
उम्मीद जताई जा रही है कि इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य लगभग एक वर्ष में पूरा हो जाएगा। इस कॉरिडोर में श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश द्वार, पार्किंग, शौचालय, आदि की सुविधाएं भी होंगी। जिसके परिणामस्वरूप कॉरिडोर के निर्माण से मंदिर के आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण होगा और यह पर्यटकों के लिए मंदिर अधिक आकर्षक होगा।
आपको बता दें कि मथुरा में बीते वर्ष हुए जन्माष्टमी पर हादसे में दो श्रद्धालुओं की मृत्यु के बाद से ही मंदिर के आसपास के क्षेत्र में सुधार के लिए मांग उठ रही थी। अब अगर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का निर्माण होता है तो इससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन में आसानी होगी। इसके साथ ही मंदिर और आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी होगा। इस प्रकार यह योजना मथुरा के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है।
Baten UP Ki Desk
Published : 11 September, 2023, 10:56 am
Author Info : Baten UP Ki