बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक महीने पहले

आस्था के साथ ही पर्यटन का केंद्र बनेगी अयोध्या

Blog Image

भगवान राम की नगरी अयोध्या काशी की तरह ही आस्था के साथ ही पर्यटन का केंद्र बनेगी। यूपी की योगी सरकार ने अयोध्या नगरी को आस्था के साथ-साथ पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। जिनके तहत अयोध्या क्षेत्र में जोर-शोर से कार्य चल रहे हैं। जल्द ही अयोध्या आने वाले सभी देसी-विदेशी पर्यटक विश्वस्तरीय एडवेंचर स्पोर्ट्स तथा वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ भी उठा सकेंगे।

आस्था के साथ पर्यटन का विकास- अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ ही भगवान राम की नगरी को सजाया संवारा जा रहा है। अयोध्या की भव्यता लौटाने के साथ ही धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। शायद यही वजह है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अयोध्या एक आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है। योगी सरकार की इच्छा है कि  भगवान राम की नगरी अयोध्या को आस्था के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी  ग्लोबल पहचान मिले। जिस तरह से काशी तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी पसंदीदा स्थल है ठीक उसी तरह से  अयोध्या को भी विकसित किया जा रहा है। अयोध्या के पौराणिक कुंडों का निर्माण किया जा रहा है, गुप्तार घाट, दशरथ समाधि स्थल समेत सूर्य कुंड का अलौकिक दृश्य श्रद्धालुओं को इन दिनों काफी पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या में ऐसे कई पर्यटक स्थल भी बनाए जा रहे हैं जिनकी अपनी पौराणिकता वो खुद बयां करेंगे। भगवान राम की नगरी में प्रवेश करते ही आपको चारों तरफ से द्वार नजर आएंगे तो वहीं सरयू मां की अविरल धारा में  बसी राम की पैड़ी धर्म नगरी होने का एहसास आपको कराएगी।

स्पोर्टस गेम्स का आयोजन- आस्था के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या में कई स्पोर्ट्स योजनाएं शुरू की जानी हैं। स्पोर्टस गेम्स एक्टीविटीज के तहत हॉट एयर बैलून का आयोजन शुरू होने वाला है अयोध्या आने वाले देसी विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए विश्व स्तरीय एडवेंचर स्पोर्ट्स तथा वाटर स्पोर्ट्स की व्यवस्था की जा रही है ताकि यहां आने वाले पर्यटक कुछ अलग तरह का एससाह कर सकें। एक पर्यटन अधिकारी के मुताबिक अयोध्या में एक तरफ भव्य मंदिर बन रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मंदिर निर्माण के साथ-साथ पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या को विकसित किया जा रहा है।

अन्य ख़बरें