बड़ी खबरें

पीएम मोदी की अंबाला में रैली आज, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह, सुरक्षा के किए गए सख्त इंतजाम 2 घंटे पहले रामलीला मैदान में कांग्रेस की बड़ी रैली आज, लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में राहुल गांधी की पहली जनसभा 2 घंटे पहले पांचवें चरण के लिए आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को होगा मतदान 2 घंटे पहले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ (AKTU) के स्टूडेंट बनेंगे आर्टिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट, एआई फंडामेंटल्स की दी जाएगी ट्रेनिंग 2 घंटे पहले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की दांव पर लगी प्रतिष्ठा, लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए भी मैदान में 4 प्रत्याशी 2 घंटे पहले IPL 2024 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई लखनऊ, चौथे स्थान के लिए चेन्नई और आरसीबी में जंग 2 घंटे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होगा 68वां मुकाबला, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 2 घंटे पहले दुनिया की टॉप 2 हजार यूनिवर्सिटीज में 64 इंडियन इंस्टीट्यूट्स शामिल, पहले नंबर पर IIM-A, टॉप 10 में हैं 4 IITs 2 घंटे पहले मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन में 108 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, 56 साल है एज लिमिट 2 घंटे पहले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट vasantakfi.ac.in पर 7 जून 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 2 घंटे पहले

यूपी के इस शहर में हस्तशिल्प महोत्सव का आयोजन

Blog Image

सर्दियों का मौसम शुरु होते ही अक्सर लोग शांपिग करने का विचार बनाने लगते हैं और ऐसी मार्केट की तलाश में रहते हैं जहां उन्हें एक ही जगह पर कई तरह के कपड़े, शॉल, या फिर अन्य समान मिल जाए। यदि आप भी इस बार सर्दियों में खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके मतलब की है। बता दे कि कानपुर में 20 दिनों के हस्तशिल्प महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह महोत्सव 12 दिसंबर तक चलेगा। इस महोत्सव का उद्देश्य यूपी में हस्तशिल्पियों और पर्यटकों को बढ़ावा देना है। सात ही इस महोत्सव से कई लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान हो सकेंगे।

गायत्री जन सेवा संस्थान ने आयोजित किया महोत्सव-

इस महोत्सव का आयोजन मां गायत्री जन सेवा संस्थान की ओर से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत साकेत नगर स्थित रेलवे ग्राउंड में किया जा रहा। जहां पर देशभर के लगभग 29 राज्यों के डेढ़ सौ स्टॉल लगाए गए हैं। जिसमें हर राज्यों के विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस महोत्सव में आपको हाथों से और मशीनों से बने कई ऐसे उत्पाद देखने को मिलेंगे जिनके बारें में आपने इससे पहले नहीं सुना होगा। 

विभिन्न राज्यों के मिलेंगे उत्पाद-

जैसा कि आप सभी जानतें हैं कि अलग-अगल देश और राज्य अपने वहां की प्रसिद्ध और सबसे पंसदीदा उत्पाद के लिए पूरी दुनिया में जानें जाते हैं। जैसे कि- कश्मीर की पशमीना शॉल, राजस्थान के लहंगे, मुरादाबाद में बने पीतल के बरतन, गहने, धार्मिक कलाकृतियां, और अलीगढ़ के ताले आदि ऐसे कई उत्पादों की प्रदर्शनी होगी। सबसे खास बात यह है कि इन उत्पादों को खरीदने के लिए आपको इन राज्यों और देशों में जाने की भी जरूरत नहीं है बल्कि आप एक ही जगह पर रह कर कई स्थानों के उत्पाद ले सकते हैं।  

29 राज्यों से आए लोग-

वहीं इस महोत्सव के आयोजनकर्ता विनय दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश और देशभर के हस्त शिल्पो को उनकी प्रतिभा को दिखाने और उनके उत्पादों को लोगों तक पहुंचाने के लिए इस हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर के विभिन्न उत्पादों को लाया गया है। जिसमें भागलपुर का मटका सिल्क सीतापुर की दरी, हरियाणा के अचार, कश्मीर का पशमीना शॉल और कश्मीर के ड्राई फ्रूट्स, समेत विभिन्न उत्पाद ऑन की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस महोत्सव में लगभग 29 राज्यों से लोग आए हैं।

अन्य ख़बरें