बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 9 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 9 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 8 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 8 घंटे पहले

यूपी के इस शहर में हस्तशिल्प महोत्सव का आयोजन

Blog Image

सर्दियों का मौसम शुरु होते ही अक्सर लोग शांपिग करने का विचार बनाने लगते हैं और ऐसी मार्केट की तलाश में रहते हैं जहां उन्हें एक ही जगह पर कई तरह के कपड़े, शॉल, या फिर अन्य समान मिल जाए। यदि आप भी इस बार सर्दियों में खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके मतलब की है। बता दे कि कानपुर में 20 दिनों के हस्तशिल्प महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह महोत्सव 12 दिसंबर तक चलेगा। इस महोत्सव का उद्देश्य यूपी में हस्तशिल्पियों और पर्यटकों को बढ़ावा देना है। सात ही इस महोत्सव से कई लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान हो सकेंगे।

गायत्री जन सेवा संस्थान ने आयोजित किया महोत्सव-

इस महोत्सव का आयोजन मां गायत्री जन सेवा संस्थान की ओर से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत साकेत नगर स्थित रेलवे ग्राउंड में किया जा रहा। जहां पर देशभर के लगभग 29 राज्यों के डेढ़ सौ स्टॉल लगाए गए हैं। जिसमें हर राज्यों के विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस महोत्सव में आपको हाथों से और मशीनों से बने कई ऐसे उत्पाद देखने को मिलेंगे जिनके बारें में आपने इससे पहले नहीं सुना होगा। 

विभिन्न राज्यों के मिलेंगे उत्पाद-

जैसा कि आप सभी जानतें हैं कि अलग-अगल देश और राज्य अपने वहां की प्रसिद्ध और सबसे पंसदीदा उत्पाद के लिए पूरी दुनिया में जानें जाते हैं। जैसे कि- कश्मीर की पशमीना शॉल, राजस्थान के लहंगे, मुरादाबाद में बने पीतल के बरतन, गहने, धार्मिक कलाकृतियां, और अलीगढ़ के ताले आदि ऐसे कई उत्पादों की प्रदर्शनी होगी। सबसे खास बात यह है कि इन उत्पादों को खरीदने के लिए आपको इन राज्यों और देशों में जाने की भी जरूरत नहीं है बल्कि आप एक ही जगह पर रह कर कई स्थानों के उत्पाद ले सकते हैं।  

29 राज्यों से आए लोग-

वहीं इस महोत्सव के आयोजनकर्ता विनय दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश और देशभर के हस्त शिल्पो को उनकी प्रतिभा को दिखाने और उनके उत्पादों को लोगों तक पहुंचाने के लिए इस हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर के विभिन्न उत्पादों को लाया गया है। जिसमें भागलपुर का मटका सिल्क सीतापुर की दरी, हरियाणा के अचार, कश्मीर का पशमीना शॉल और कश्मीर के ड्राई फ्रूट्स, समेत विभिन्न उत्पाद ऑन की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस महोत्सव में लगभग 29 राज्यों से लोग आए हैं।

अन्य ख़बरें