बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

लखनऊ टीम के लिए आज का मैच जीतना बेहद जरुरी, सेमीफाइनल के लिए खुलेगा रास्ता

Blog Image

प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के इकना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Sportz City) में आज लखनऊ और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच शाम 7 बजे से मुकाबला होना है। इस मुकाबले में लखनऊ टीम का जीतना बेहद जरुरी है। क्योंकि इस जीत के साथ ही टीम का सेमीफाइनल मैच में जाने का रास्ता खुलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इकना स्टेडियम में अभी तक आईपीएल की 6 मैचों का आयोजन हुआ है। 

आज स्टेडियम में आईपीएल (IPL) का अंतिम मैच है, जिसको लेकर लखनऊ सहित आस-पास के जिलों के क्रिकेट प्रेमी काफी उत्सुक हैं। आज के मुकाबले में अगर लखनऊ की टीम हारती है तो सेमीफाइनल के लिए राह थोड़ी कठिन हो जाएगी। 

गोरखपुर और कानपुर वालों को 500 रूपये में मिला टिकट 

लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्वविटर हैंडल से ट्ववीट कर कानपुर ( Kanpur) और गोरखपुर (Gorakhpur) वालों के लिए आज के मैच टिकट में 50 फीसदी छूट की जानकारी दी गई। इकना स्टेडियम के इस आईपीएल के अंतिम मैच के लिए कानपुर और गोरखपुर के लोगों को 1000 का टिकट 500 रूपये में दिया गया हैं।

लखनऊ को मिलेगा होम ग्राउंड का फायदा 

आपको बता दें कि यह पहली बार है, जब मुंबई की टीम लखनऊ के होम ग्राउंड पर आईपीएल में आमने-सामने होंगी। अब तक इस आईपीएल में दोनों के बीच दो मैच मुंबई में हुए हैं और दोनों में लखनऊ की टीम जीत दर्ज की है। ऐसे में आज के मुकाबले में लखनऊ को होम ग्राउंड ( Home Ground) का फायदा मिल सकता है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना जरुरी है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें