बड़ी खबरें

लोकसभा-राज्यसभा में भारी हंगामा, दूसरी बार स्थगित हुई दोनों सदनों की कार्यवाही एक दिन पहले लोकसभा में हंगामे और नेताओं के रवैये को बिरला ने बताया अशोभनीय; सांसदों को दी मर्यादा बनाए रखने की नसीहत 11 घंटे पहले आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भावुक पोस्ट में सहयोगियों का आभार जताया, आज हो रहे पदमुक्त 11 घंटे पहले ट्रंप की टीम में एक और भारतीय, हरमीत ढिल्लों को नियुक्त किया नागरिक अधिकार मामले की सहायक अटॉर्नी जनरल 11 घंटे पहले राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव; विपक्ष ने दिया नोटिस, टीएमसी ने किया वॉकआउट 11 घंटे पहले

लखनऊ में महिलाओं की क्रिकेट लीग का आगाज़, 3 सौ से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगी अपना जौहर

Blog Image

लखनऊ में पहली बार महिला क्रिकेट का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, जहां बल्ले और गेंद का रोमांच अब महिलाओं के जोश और जज्बे से रोशन होगा। लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 11 नवंबर से आयोजित हो रही इस विशेष लीग में 16 टीमों की 330 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। यह लीग न केवल महिलाओं में क्रिकेट के प्रति प्रेम और कौशल को बढ़ावा देगी, बल्कि खेल की दुनिया में नए सितारों को उभरने का सुनहरा मौका भी देगी।

स्व. मोहम्मद नवाब की स्मृति में आयोजित होगा टूर्नामेंट-

यह लीग स्व. मोहम्मद नवाब के सम्मान में आयोजित की जा रही है, जिन्हें लखनऊ में महिला क्रिकेट का संस्थापक माना जाता है। टूर्नामेंट के मैच डीएवी मैदान, एनईआर ग्राउंड और 1090 चौराहे के पास स्थित मैदान पर खेले जाएंगे। यह आयोजन महिलाओं के खेल को समर्थन देने और लखनऊ में महिला क्रिकेटरों के भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

रणजी खिलाड़ियों के नाम पर होंगी टीमों की पहचान-

लीग में हर टीम का नाम लखनऊ के पूर्व रणजी खिलाड़ियों के नाम पर रखा जाएगा। इसमें असद अंसारी, अहमद मोहसिन, जसबीर सिंह, नीरू सांयाल, एलएन मिश्रा, रोहित चतुर्वेदी, बीके दीक्षित जैसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। टीमों की आधिकारिक घोषणा अगले दो दिनों में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा की जाएगी।

लखनऊ प्रीमियर लीग का भी होगा रोमांचक आयोजन-

लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन पहली बार 'लखनऊ प्रीमियर लीग' का भी आयोजन करने जा रहा है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तर्ज पर खेली जाएगी। इस लीग में 6 टीमें होंगी और इनमें लखनऊ के विभिन्न क्लबों और अकादमियों के खिलाड़ी शामिल होंगे। सभी टीमों में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के पंजीकृत खिलाड़ियों को ही चयनित किया जाएगा।

खिलाड़ियों की नीलामी और तीन वर्गों में श्रेणीकरण-

लखनऊ प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों का चयन नीलामी के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों को तीन श्रेणियों – A, B और C में विभाजित किया जाएगा। बेस प्राइज के रूप में सबसे कम कीमत लगभग ढाई लाख रुपये रखी गई है। लीग के सभी मुकाबले प्रतिष्ठित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होंगे, और रोमांच बढ़ाने के लिए यह सभी मैच डे-नाइट फॉर्मेट में खेले जाएंगे। 

युवाओं को मिलेगा बेमिसाल अवसर और लाइव प्रसारण की योजना-

लखनऊ प्रीमियर लीग के माध्यम से लगभग 120 युवा खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, इस लीग का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा, ताकि देशभर के लोग लखनऊ के इस अद्भुत क्रिकेट आयोजन का आनंद ले सकें। इस पहल से लखनऊ की युवा प्रतिभाओं को न केवल अवसर मिलेगा बल्कि उनकी पहचान को भी नए पंख लगेंगे। यह लीग निश्चित रूप से महिला क्रिकेट में नया उत्साह लाने वाली साबित होगी और लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक यादगार आयोजन होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें