बड़ी खबरें
हाल ही में कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। वही टेस्ट मैच जो अपने पहले तीन दिनों तक बारिश की वजह से रुका रहा, लेकिन फिर चौथे और पांचवें दिन जैसे मौसम खुला, रिकॉर्ड्स की बारिश होने लगी। इस मैच में खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से ऐसा प्रदर्शन किया कि स्टेडियम ने 8 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए, एक-एक करके उन खास रिकॉर्डस पर नज़र डालते हैं जो इस मुकाबले को यादगार बना गए।
1. मोमिनुल हक: ग्रीनपार्क में बांग्लादेश के पहले शतकवीर-
बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक ने इस मैच में शतक जड़ा और वह ग्रीनपार्क स्टेडियम में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने। यह उनका टेस्ट करियर का 13वां शतक था, लेकिन इस शतक ने इतिहास रच दिया। भारतीय गेंदबाजों के सामने मोमिनुल ने शानदार धैर्य दिखाया और अपनी टीम को मजबूती दी।
2. एक दिन में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड-
इस मैच के चौथे दिन कुल 437 रन बने, जो किसी एक दिन में ग्रीनपार्क स्टेडियम में बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच में 470 रन बने थे। बांग्लादेश की पहली पारी में 126 रन और दूसरी पारी में 26 रन बने, जबकि भारत की पहली पारी में 285 रन जुड़ गए।
3. एक साल में सबसे ज्यादा छक्के: भारत का रिकॉर्ड-
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 11 छक्के लगाए, जिससे भारत ने एक साल में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड बना दिया। भारत ने साल 2024 में अब तक 96 छक्के मार दिए हैं, जिससे उसने इंग्लैंड का 2022 में बनाए गए 89 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
4. रोहित शर्मा: लगातार दो गेंदों पर दो छक्के-
मैच के दौरान रोहित शर्मा ने जब खालिद अहमद की पहली दो गेंदों पर लगातार छक्के मारे, तो ग्रीनपार्क स्टेडियम में एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ऐसा कारनामा करने वाले रोहित चौथे खिलाड़ी बने। इससे पहले फॉफी विलियम्स (1948), उमेश यादव (2019), और सचिन तेंदुलकर ऐसा कर चुके हैं।
5. सबसे तेज रन बनाने का रिकॉर्ड-
भारत के बल्लेबाजों ने इस मैच में तेजी से रन बनाए और इतिहास में सबसे तेज़ 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने केवल 3 ओवरों में 50 रन जोड़ दिए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने 10.1 ओवर में 100 रन, 18.2 ओवर में 150 रन, 24.4 ओवर में 200 रन और 30.1 ओवर में 250 रन पूरे कर लिए।
6. विराट कोहली: सबसे तेज 27,000 अंतर्राष्ट्रीय रन-
विराट कोहली ने इस मैच में भले ही अर्धशतक न लगाया हो, लेकिन उन्होंने सबसे तेज़ 27,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने का रिकॉर्ड बना दिया। विराट ने यह कारनामा 535 मैचों की 594वीं पारी में किया, जिससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 623 पारियों में बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
7. रवींद्र जडेजा: 300 टेस्ट विकेट और 3000 रन-
रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 300 टेस्ट विकेट पूरे किए और इस खास क्लब में शामिल होने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए। साथ ही, जडेजा ने 3000 रन भी पूरे किए और वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय ऑलराउंडर बन गए हैं।
8. अश्विन ने रचा इतिहास: 11वीं बार मैन ऑफ द सीरीज-
अश्विन ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट सीरीज में 11वीं बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया और श्रीलंका के दिग्गज मुरलीधरन की बराबरी कर ली।
Baten UP Ki Desk
Published : 3 October, 2024, 8:24 pm
Author Info : Baten UP Ki