बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

टीम इंडिया का 'गब्बर' हुआ खामोश, इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, क्या IPL में छोडेंगे छाप?

Blog Image

भारतीय टीम के 'गब्‍बर' शिखर धवन ने शनिवार सुबह अपने एक फैसले से सभी को चौंका दिया। 38 साल के शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। इस खबर के बाद उनके फैंस को झटका लगा, लेकिन सभी ने उनके फैसले का सम्मान किया। इस फैसले के साथ ही शिखर धवन अब क्रिकेट के मैदान से हटकर अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करेंगे। शिखर धवन को 'गब्बर' नाम से जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धवन का यह नाम कैसे पड़ा? इस नाम के पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है।

'गब्बर' नाम की कहानी

शिखर धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि रणजी मैचों में वे सिली प्वाइंट पर फील्डिंग करते थे और अक्सर जोर से चिल्लाते थे, जिससे उनकी आवाज ड्रेसिंग रूम तक सुनाई देती थी। धवन का हंसने-मजाक करने का अंदाज अलग था और वह अक्सर मैच के दौरान मशहूर फिल्म 'शोले' के गब्बर सिंह (अमजद खान) के डायलॉग्स बोलते थे। इसी वजह से रणजी टीम के कोच विजय दहिया ने उनका नाम 'गब्बर' रख दिया। इस नाम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धवन की पहचान बनाई। इसके अलावा धवन के कई और उपनाम भी हैं, जैसे शिकी भाई, मिस्‍टर आईसीसी, जट जी आदि।

इंटरनेशनल क्रिकेट में शिखर धवन का प्रदर्शन

शिखर धवन ने अपने 14 साल के इंटरनेशनल करियर में 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।

  • टेस्ट क्रिकेट: धवन ने 34 टेस्ट की 58 पारियों में 2315 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत 40.61 और स्ट्राइक रेट 66.94 रही। उन्होंने टेस्ट में 5 अर्धशतक और 7 शतक लगाए।

  • वनडे क्रिकेट: 167 वनडे मैचों में धवन ने 44.11 की औसत और 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6793 रन बनाए। वनडे में उनके नाम 17 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 143 रन है।

  • टी20 क्रिकेट: शिखर धवन ने 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन है।

शिखर धवन की 5 यादगार पारियां

  1. 117 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (विश्व कप 2019, लंदन ओवल): इस मैच में धवन ने अंगूठे में चोट के बावजूद 117 रन की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम ने यह मैच 36 रन से जीता।

  2. 114 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (चैंपियंस ट्रॉफी 2013, कार्डिफ): धवन ने इस मैच में 94 गेंदों पर 114 रन बनाए और भारत ने 26 रन से जीत दर्ज की।

  3. 187 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (मोहाली टेस्ट, 2013): यह धवन का डेब्यू टेस्ट था, जिसमें उन्होंने 174 गेंदों पर 187 रन बनाए और भारतीय टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीता।

  4. 137 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (विश्व कप 2015, मेलबर्न): इस मैच में धवन ने 146 गेंदों पर 137 रन बनाए और भारत ने 130 रन से जीत हासिल की।

  5. 190 रन बनाम श्रीलंका (गॉल टेस्ट, 2017): टीम में वापसी के बाद धवन ने 168 गेंदों पर 190 रन बनाए और भारत ने यह टेस्ट 304 रन से जीता।

क्या खेलेंगे आईपीएल?

शिखर धवन ने अपने संन्यास की घोषणा में यह नहीं बताया कि वह आईपीएल खेलेंगे या नहीं। उन्होंने सिर्फ इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने की बात कही है। धवन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स से की थी और उन्होंने मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, और पंजाब किंग्स के लिए भी खेला है।

ऐसा रहा धवन का आईपीएल करियर ?

धवन ने अपने 17 साल के आईपीएल करियर में 222 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.26 की औसत और 127.14 की स्ट्राइक रेट से 6769 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में दो शतक और 51 अर्धशतक दर्ज हैं।हालांकि, आईपीएल में धवन के खेलने को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन उनके फैंस को उम्मीद है कि वह इस टूर्नामेंट में खेलते रहेंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें