बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

गुजरात की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी बनेगा खेल प्राधिकरण

Blog Image

उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। यूपी की योगी सरकार ने गुजरात की तर्ज पर उत्तर प्रदेश खेल प्राधिकरण के गठन का फैसला किया है। यह स्वतंत्र इकाई होगी। खेल विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसे जल्द ही कैबिनेट में रखा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलते ही प्राधिकरण के गठन की कार्यवाही शुरू की जाएगी। अभी सिर्फ गुजरात में ही राज्य स्तर पर खेल प्राधिकरण है ऐसे में राज्य खेल प्राधिकरण का गठन करने वाला यूपी देश का दूसरा राज्य बन जाएगा। आपको बता दें कि वर्तमान में शासन व खेल निदेशालय के खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के संबंध में सरकार का मानना है कि प्रदेश में खेल के विकास के लिए राज्य में एक स्वतंत्र इकाई होना जरूरी है। जिसके माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें बेहतर अवस्थापना सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।

सीएम के सामने रखा गया था प्रस्ताव-

आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के साथ हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने खेल प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव रखा था। इस पर सीएम ने सैद्धांतिक सहमति दी थी। इसी आधार पर खेल विभाग ने प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव तैयार किया है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही प्राधिकरण के गठन से संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी। 

अनुभवी खिलाड़ियों के हाथ में होगी प्राधिकरण की कमान-

प्रस्ताव के मुताबिक खेल प्राधिकरण की कमान किसी IAS या किसी दूसरे संवर्ग के अधिकारियों के साथ में नहीं होगी। इसके निदेशक और सचिव से लेकर उच्च पदों पर खेल क्षेत्र के अनुभवी खिलाड़ियों की तलाश की जाएगी। सरकार का मानना है कि खेल प्राधिकरण के गठन से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी।

अन्य ख़बरें