बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 11 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 11 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 11 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 11 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 11 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 11 घंटे पहले

होम ग्राउंड पर शिखर से भिड़ेंगे संजू सैमसन, कौन पड़ेगा किस पर भारी?

Blog Image

पंजाब किंग्स आज अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स के साथ 27वां मुकाबला खेलेगी।आईपीएल 2024 के इस सीजन में पहली बार में शिखर धवन और संजू सैमसन आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को गुजरात टाइटंस ने हराया था तो वहीं, पंजाब किंग्स को पिछले मैच में सनराईजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं कल हुए 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से आसानी से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैप‍िटल्स विन‍िंग ट्रैक पर लौट आई। इस जीत के साथ दिल्ली ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की जो पहले किसी भी टीम ने हासिल नहीं की थी आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड और  पिच रिपोर्ट के बारे में..

पंजाब और राजस्थान के बीच हेड टू हेड

आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें 26 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान ने जहां 15 मैच जीत हैं, वहीं पंजाब को 11 मैचों में जीत मिली है। पंजाब के सामने राजस्थान के बल्लेबाज अलग ही अंदाज में खेलते हैं। 

क्या कहती है पिच रिपोर्ट? 

पंजाब और राजस्थान के बीच यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है। साथ ही दूसरी पारी में यहां बैटिंग और भी आसान हो जाती है। इस मैदान पर शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। इस सीजन यहां दो मैच हुए हैं, इस दौरान तेज गेंदबाजों ने 23 विकेट झटके हैं। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


पंजाब किंग्स की संभावित XI:

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI:

 यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें