बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज तेलंगाना में चुनावी दौरा, जहीराबाद में जनसभा को करेंगे संबोधित 3 घंटे पहले राहुल गांधी की आज मध्य प्रदेश में चुनावी रैली, भिंड में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे जनसभा 3 घंटे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज फिर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली सीएम ने गिरफ्तारी को बताया अवैध 3 घंटे पहले पतंजलि विज्ञापन केस की सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, बाबा रामदेव और बालकृष्ण के खिलाफ अवमानना के आरोप पर होगा फैसला 3 घंटे पहले सीएम योगी आज पश्चिम बंगाल में करेंगे प्रचार, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मांगेंगे वोट 3 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 47वें मैच में KKR ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया, अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बरकरार है कोलकाता की टीम 3 घंटे पहले आईपीएल 2024 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा 48वां मुकाबला, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 3 घंटे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC-NET परीक्षा की तारीख में किया बदलाव, अब 18 जून को होगी परीक्षा 3 घंटे पहले NCERT किताबों में हर साल बदलाव होगा, शिक्षा मंत्रालय ने कहा- जरूरत के हिसाब से सिलेबस अपडेट करें 3 घंटे पहले मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट समेत कई पदों पर निकाली भर्ती, 30 अप्रैल 2024 है आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 घंटे पहले एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नए नौसेना प्रमुख के रूप में संभाला कार्यभार, कई अहम पदों पर दे चुके हैं सेवाएं 56 मिनट पहले

होम ग्राउंड पर शिखर से भिड़ेंगे संजू सैमसन, कौन पड़ेगा किस पर भारी?

Blog Image

पंजाब किंग्स आज अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स के साथ 27वां मुकाबला खेलेगी।आईपीएल 2024 के इस सीजन में पहली बार में शिखर धवन और संजू सैमसन आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को गुजरात टाइटंस ने हराया था तो वहीं, पंजाब किंग्स को पिछले मैच में सनराईजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं कल हुए 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से आसानी से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैप‍िटल्स विन‍िंग ट्रैक पर लौट आई। इस जीत के साथ दिल्ली ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की जो पहले किसी भी टीम ने हासिल नहीं की थी आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड और  पिच रिपोर्ट के बारे में..

पंजाब और राजस्थान के बीच हेड टू हेड

आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें 26 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान ने जहां 15 मैच जीत हैं, वहीं पंजाब को 11 मैचों में जीत मिली है। पंजाब के सामने राजस्थान के बल्लेबाज अलग ही अंदाज में खेलते हैं। 

क्या कहती है पिच रिपोर्ट? 

पंजाब और राजस्थान के बीच यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है। साथ ही दूसरी पारी में यहां बैटिंग और भी आसान हो जाती है। इस मैदान पर शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। इस सीजन यहां दो मैच हुए हैं, इस दौरान तेज गेंदबाजों ने 23 विकेट झटके हैं। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


पंजाब किंग्स की संभावित XI:

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI:

 यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

अन्य ख़बरें