बड़ी खबरें
आईपीएल 2024 का ये सीजन अपनी मंजिल के आखिरी पड़ाव पर है। आने वाली 26 मई को अब इस सीजन के खिताब की लड़ाई सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी। इस सीजन में हैदराबाद की टीम ने दर्शकों को काफी रोमांचित किया है। हालांकि उसकी शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन मैच दर मैच की जीत ने उन्हें मंजिल के करीब पहुंचा दिया। सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स को क्वालीफायर-2 में 36 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
शाहबाज अहमद ने खेली बेहतरीन पारी-
लगातार जीत की कोशिश करते रहने से एक दिन जीत जरूर नसीब होती है। ऐसा ही कुछ आईपीएल के 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ देखने को मिला। हैदराबाद की टीम के रियल हीरो शाहबाज अहमद रहे जिन्होंने बल्ले से 18 रन की अहम पारी खेली और गेंद से 3 विकेट चटकाए। अब हैदराबाद का आईपीएल 2024 के फाइनल में केकेआर से सामना है।
हैदराबाद का बेहतरीन कमबैक-
हैदराबाद की टीम को मौजूदा सीजन में अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद हैदराबाद की टीम ने धांसू कमबैक किया और क्वालीफायर-2 में राजस्थान को 36 रन से मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया।
हैदराबाद आईपीएल के 17वें सीजन में सफर
इस सीजन हैदराबाद सीढ़ी दर सीढ़ी पर जीत की कामयाबी मिलती गई और फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी उठाने के इंतजार में है। आइए जानते हैं कैसे शुरू हुआ सनराइजर्स हैदराबाद का सफर।
चौथी बार फाइनल में सनराइजर्स की टीम-
सनराइजर्स की टीम इस लीग में चौथी बार फाइनल में पहुंची है। सबसे पहली बार 2009 में, इस समय टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था। इसके बाद साल 2016 और 2018 में। सनराइजर्स के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लकी चार्म रहे हैं। साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स की कमान एडम गिलक्रिस्ट के हाथों में थी। इस सीजन में टीम ने फाइनल में आरसीबी को 6 रन से हराया था। इसके बाद साल 2016 में टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर कर रहे थे। इस बार के फाइनल में भी सनराइजर्स के सामने आरसीबी की टीम ही थी। टीम ने 8 रन से जीत हासिल कर ट्रॉफी उठाई थी।साल 2018 में भी सनराइजर्स की टीम फाइनल में पहुंची थी। इस सीजन में टीम के कप्तान केन विलियमसन थे और फाइनल में सनराइजर्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने हरा दिया था।
तीसरी बार फाइनल में पहुंची SRH-
पैट कमिंस अब आईपीएल इतिहास में 9वें ऐसे विदेशी कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया है। आपको बता दें कि सनराइजर्स की टीम ने आईपीएल में तीसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। इससे पहले वह साल 2016 में डेविड वॉर्नर और साल 2018 में केन विलियमसन की कप्तानी में फाइनल खेल चुके हैं।
ट्रेविस हेड ने तोड़े कई रिकॉर्ड-
ट्रेविस हेड के बल्ले से आईपीएल के 17वें सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने पावरप्ले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम को मुकाबले में ऐसी शुरुआत दी जिसमें टीम का पूरे मैच में दबदबा देखने को मिला है। इस सीजन हेड के बल्ले से कुल 96 बाउंड्री देखने को मिली हैं, जिसमें से उन्होंने 74 बाउंड्री पावरप्ले के दौरान लगाई हैं। इसी के साथ हेड अब आईपीएल इतिहास में पावरप्ले के दौरान एक सीजन में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हेड ने इस मामले में एडम गिलक्रिस्ट के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्होंने साल 2009 में खेले गए आईपीएल सीजन में पावरप्ले के दौरान कुल 72 बाउंड्री लगाई थी।
Baten UP Ki Desk
Published : 25 May, 2024, 1:13 pm
Author Info : Baten UP Ki