बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

अगर आसमान से गिरीं बूंदे तो SRH और KKR में से कौन बनेगा विजेता, क्या कहते हैं समीकरण

Blog Image

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का सफर आज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। आज आईपीएल की खिताबी जंग है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे आमने-सामने होंगी। आज संडे के दिन दर्शकों को दोगुना रोमांच मिलेगा क्योंकि दोनो ही टीमों ने इस सीजन में एक से बढ़कर एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दी हैं। फाइनल की ट्रॉफी उठाने के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होगी। 

अगर बारिश हुई, तो क्या होगा?

आज के फाइनल का मुकाबला बहुत दिलचस्प होने वाला है क्योंकि फाइनल मैच की हर गेंद दर्शकों के बीच रोमांच पैदा करेगी और देखने वाली बात यह होगी कि क्या तीसरी बार कोलकाता चैंपियन बनती है या हैदराबाद दूसरी बार ख़िताब अपने नाम करती है। आईपीएल 2024 में बारिश का कहर भी देखने को मिला है। अब तक तीन मुकाबले बारिश के चलते धुल चुके हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आईपीएल 2024 के फाइनल मैच के दौरान अगर बारिश आ जाती है। या किसी अन्य वजह से मैच नहीं होते हैं तो फिर नतीजा कैसे निकलेगा। आइए विस्तार से जनते हैं।

विजेता का ऐसे होगा फैसला 

बारिश या किसी अन्य कारणों के चलते कल यानी 26 मई को तय समय में मिनिमम पांच-पांच ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता है, तो मैच रिजर्व डे 27 मई में जाएगा। पिछले साल भी फाइनल मुकाबला रिजर्व डे में पहुंचा था। रिजर्व डे में मैच वहीं से शुरू होगा जहां रुका था। अगर रिजर्व डे में भी बारिश का खलल पड़ता है और नियमित समय में मिनिमम पांच-पांच ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता तो इंडियन प्रीमियर लीग के विजेता का फैसला सुपर ओवर से हो सकता है। अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाता तो पॉइंट्स टेबल के आधार पर विजेता का फैसला होगा। आपको बता दें कि मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी,  वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरा स्थान हासिल किया था। यानी ऐसी स्थिति होने पर कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता घोषित किया जाएगा।

दोनो टीमों के लिए कठिन परीक्षा-

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का यह तीसरा आईपीएल फाइनल है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार सफर तय करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। वहीं SRH अनुभवी  पैट कमिंस के नेतृत्व में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। 

दोनो टीमों के सामने चुनौतियां 

इस सीजन के फाइनल मैच में दोनो टीमों के सामने अलग-अलग तरह की चुनौतियां हैं जिसमें KKR के मजबूत बल्लेबाजी क्रम और SRH की घातक गेंदबाजी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। हैदराबाद के ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और क्लासेन जैसे  बल्लेबाजों को रोकना KKR की टीम के लिए एक चुनौती होगी। आईपीएल में अपने 12 सीज़न में, हैदराबाद दो बार फाइनल में पहुंची है और पहली बार 2016 में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के नेतृत्व में खिताब जीता था। 

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता की टीम-

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट प्लेयर-अनुकूल रॉय/नीतीश राणा

हैदराबाद की टीम-

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन इम्पैक्ट प्लेयर- शाहबाज़ अहमद/उमरान मलिक

अन्य ख़बरें